सवारियों से भरी बस जा रही थी इलाहाबाद

प्रतापगढ़-बादशाहपुर मार्ग पर चिरकुट्टी चौराहे पर हुआ दर्दनाक हादसा

RANIGANJ (2 Dec,JNN): यात्रियों से भरी प्राइवेट बस व ट्रक के बीच बुधवार की सुबह आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में करीब 40 यात्रियों को गंभीर चोटें आई। घायलों की चीख पुकार सुनकर लोग दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत कर बस के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को सीएचसी रानीगंज भेजा। यहां से लगभग दर्जनभर अति गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सीट से अधिक थी सवारी

पट्टी से रानीगंज होकर सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस इलाहाबाद जा रही थी। बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही बस चिरकुट्टी गांव के पास पहुंची कि मार्ग पर बादशाहपुर की ओर से आ रहा ट्रक आमने से बस में जोरदार टक्कर मार दिया। आमने-सामने हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस ट्रक के बोनट में घुस गई। बस में में कोई ऐसी सीट नहीं थी जो खाली रही हो।

चीखपुकार सुन दौड़ पड़े लोग

कुछ सवारियां बस के अंदर गैलरी में भी खड़ी थीं। बस में करीब पांच दर्जन यात्री सवार थे। यात्रियों में दो दर्जन से ज्यादा महिलाएंच्व बच्चे भी थे। ट्रक व बस में टक्कर होते ही यात्री एक दूसरे के सीटों से जा टकराए। जो खड़े थे वह सीटों पर जा गिरे। जिसके कारण करीब 40 यात्री घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस

बस-ट्रक में भिड़ंत होते ही यात्रियों में सीख पुकार मच गई। उसमें सचर बच्चे बिलबिला उठे। जोरदार टक्कर व यात्रियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। सूचना पर रानीगंज थाने के एसआई प्रमोद पांडेय, आरएन तिवारी, प्रकाश नारायण, सालिक प्रसाद पाठक व धनंजय सिंह, वीरभद्र सिंह, ममलेश्वर सहित फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से घायल यात्रियों को बस का दरवाजा व शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।

कई घायल किए गए रेफर

प्राइवेट वाहनों, एंबुलेंस से उपचार के लिए सभी को सीएचसी रानीगंज लाया गया। वहां गंभीर रूप से घायल कल्याणी देवी पत्नी हौसिला (42) निवासी श्रीनाथपुर, मनीषा पाठक (30) पत्नी राजेश, मीना पाठक (26) पत्नी सुरेश, सछ्वावना पाठक (30) पत्नी त्रिलोकी निवासी मोहखरी उड़ैयाडीह, परवीन (35) रस्तीपुर, अवनीश मिश्र (51) व उनकी पत्नी सविता, बेटी हर्षिता, निवासी ढिढूही पट्टी, कमला देवी (60) पत्नी माता प्रसाद निवासी नोहीपट्टी गुलशन पत्नी पोलाद निवासी जामताली, डिम्पल सिंह (30) पत्नी सुरेश ¨च्ह लच्छीपुर, शीला (45) पत्नी प्यारेलाल बसहा जामताली को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

कंडक्टर व चालक भी घायल

अन्य घायलों का उपचार सीएचसी रानीगंज में ही किया गया। जहां से परिजन उन्हें घर ले गए। रानीगंज स्थित प्राइवेट अस्पतालों में भी कई घायल भर्ती कराए गए। हादसे में बस चालक शोभनाथ यादव, कंडेक्टर कल्लू सिंह व ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। मौके से दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए थे। मामले में फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर निवासी बस मालिक विकास दुबे ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि पट्टी से सवारी भरकर इलाहाबाद जा रही बस को चिरकुट्टी चौराहे पर बादशाहपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कई सवारी व चालक कंडक्टर घायल है।