पुलिस ने की बसों और छोटे वाहनों की चेकिंग तो सामने आया सच

छह डग्गामार के खिलाफ हुई कार्रवाई

प्रयागराज

लाकडाउन के समय जरूरी कामों के लिए

वाहनों को आने-जाने के लिए प्रशासन ने ई-पास का सिस्टम लागू किया है। लेकिन इस समय हर कोई आपदा को अवसर में बदलने में लगा हुआ है। शनिवार को सिविल लाइंस पुलिस ने ऐसे ही छह वाहनों पर कार्रवाई की। जो ई-पास का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। इनमें से कुछ लोग कोविड ई-पास पास को वाहन पर लगाकर बस स्टैंड समीप से सवारियों को ढोने का काम कर रहे थे। यही नहीं उनसे मोटी रकम की उगाही कर रहे थे। पुलिस ने इन छह वाहनों का चालान कर कार्रवाई की।

सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल

शनिवार को सिविल लाइन बस स्टैंड समीप डग्गामार वाहन कोविड ई पास लगाकर सवारियों को ढोने का काम कर रहे थे। इसी बीच किसी ने डग्गामार वाहनों में लगे ई-पास वाहन का गलत इस्तेमाल करने पर वीडियो बना लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस हरकत में आई। बस स्टैंड समीप पुलिस ने चेकिंग लगाई। उस दौरान छह डग्गामार वाहन पकड़े गए। जिनमें से कुछ वाहनों में कोविड ई पास लगा हुआ था। पूछताछ करने पर यह लोग कोई जवाब नहीं दे पाए। बाद में पता चला कि यह सब सवारी ढोने का काम कर रहे हैं। पकड़े जाने पर पुलिस ने इन सभी वाहनों के खिलाफ चालान कर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आगे पकड़े जाने पर इनके वाहन सीज कर दिया जाएगा। अभी फिलहाल इनके खिलाफ चालान कर चेतावनी दी गई है।