-शीशी पर नामी कंपनियों के स्टीकर लगा पैक करता था नकली ऑयल व गुलाब जल

-बड़ी मात्रा में सस्ती चाय मंगाकर नामी चाय कंपनी पैकेट में शातिर करता था पैक

PRAYAGRAJ: नकली हेयर ऑयल से लेकर गुलाब जल और चाय तक की असली जैसी पैकिंग करता था। इसके बाद कंपनी से मिलता-जुलता स्टीकर लगा देता था। इस तरह शातिर अशोक कुमार दस रुपए का माल दो से तीन गुना में बेचता था। किसी को शक न हो, इसके लिए पैकिंग मशीन लगा रखा था। नामी कंपनियों के नाम की हूबहू डिजाइन वाले लेबल की छपाई भी स्वयं करवाता था। इसे वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और जिले में सप्लाई करता था। खरीदारी में मुनाफा होने से दुकानदार भी इसे तवज्जो देते थे। यह सारा खेल झूंसी के बुढवा बाबा कटका गांव में चल रहा था। खबर मिलने पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दस लाख से अधिक के तैयार व अ‌र्द्धनिर्मित मॉल बरामद किया।

झूंसी में पकड़ी गई फैक्ट्री

झूंसी पुलिस द्वारा पकड़ा गया शख्स बुढवा बाबा कटका निवासी अशोक कुमार पुत्र सौदागर राम है। एसपी गंगापार ने मामले का मंगलवार को खुलासा किया। बताया कि नकली सामान बनाने की खबर उप निरीक्षक मनोज को मुखबिर ने दी थी। उप निरीक्षक ने जानकारी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद को दी। वह उप निरीक्षक मो। अली, अरविन्द कुमार, कांस्टेबल मंजीत कुमार, प्रदीप कुमार सर्वेश कुमार की टीम बनाए। यह टीम बताए गए स्थान पर छापा मार दिया। इस कार्रवाई में मौके से अशोक कुमार पकड़ा गया। जिस घर से अशोक को पकड़ा गया वहां से भारी मात्रा में हेयर ऑयल व गुलाब जल और चाय के लेवल और खाली व भरी हुई शीशी और पैकेट आदि बरामद हुए।

बरामद ऑयल व स्टीकर

नामी ऑयल कंपनी का स्टीकर लगा हुआ 90 एमएल की 3216 शीशी।

नामी कंपनीका स्टीकर लगी हुई 90 एमएल की 6219 खाली शीशी।

नामी कंपनी का 38219 छपा हुआ स्टीकर व 1201 ढक्कन।

नामी ऑयल कंपनी 50 एमएल का स्टीकर 16269

नामी ऑयल कंपनी का स्टीकर लगी भरी हुई कांच की 980 शीशी

नामी ऑयल कंपनी का स्टीकर लगी 50 एमएल की 2409 खाली शीशी

नामी ऑयल कंपनी की शीशी के 3021 ढक्कन व 200 एमएल के 2012 स्टीकर

ब्रांडेड कंपनी के गुलाब जल की स्टीकर लगी 60 एमएल की भरी हुई 1942 शीशी

ब्रांडेड कंपनी के गुलाब जल की स्टीकर लगी हुई 60 एमएल की 428 खाली शीशी व 12019 स्टीकर

ब्रांडेड कंपनी के गुलाब जल की शीशी के 1021 ढक्कन भी पुलिस को मौके से मिले

नामी चाय के नाम से 50 ग्राम के 32602 भरे हुए पैकेट, 1630 खाली 100 ग्राम के पाउच

बोरी में खुली हुई सस्ती वाली 80 किलो चाय मिली, जिसे चाय के पैकेट में भरा जाना था

लागत से तीन चार गुना कमाता था पैसा

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ऑयल व चाय को बल्क में मंगाया करता था। फिर इसमें कुछ केमिकल मिलाकर मात्रा बढ़ा लेता था। इसके बाद उसे शीशी में भरने के बाद खुद से बनवाए गए ऑयल और आलमंड ऑयल का स्टीकर चस्पा कर देता था। इस तरह नकली माल को वह असली एवं नामी कंपनियों का बनाकर मार्केट में बेचा करता था।