प्रयागराज (ब्यूरो)। नल की टोटी खोलते ही लोगों के घरों में बदबूदार काला पानी बाल्टी व टब में गिर रहा है। मानों सप्लाई की पाइप का नहीं बल्कि सीवर लाइन का पानी आ रहा हो। अल्लापुर के रामानन्द नगर मोहल्ले की यह समस्या एक दो नहीं, बल्कि करीब ढाई से तीन सौ घरों की है। इस पानी को पीना तो दूर, दुर्गंध के चलते लोग इससे स्नान तक नहीं कर पा रहे हैं। हफ्ते भर से उत्पन्न यह रविवार को भी दूर नहीं हो सकी। लोग इसके पीछे जलकल और गंगा प्रदूषण की लापरवाही मान रहे हैं।
लोगों की दिनचर्या हुई प्रभावित
अल्लापुर रामानंद नगर मोहल्ले में रामानंद मंदिर से लेकर भोला यादव की डेयरी तक व इसके आगे मद्रास होटल से चंद्रशेखर स्कूल करीब ढाई से तीन सौ घर मौजूद हैं। इन घरों में रहने वाली आवादी करीब दो हजार के करीब बताई जाती है। मोहल्ले के राघवेंद्र प्रताप सिंह, मोहित सिंह, राकेश कुमार, नन्हें कुशवाहा, गिरजेश मिश्र, राजेंद्र कुमार, संदीप कुमार और दीपेंद्र प्रताप सिंह आदि बताते हैं कि करीब एक हफ्ते से लोगों के घरों में नल की टोटी से काले व मटमैले रंग का बदबूदार पानी आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे वाटर सप्लाई की पाइप में सीवर की पाइन का लाइन का कनेक्शन हो गया है। इसके पीछे गंगा प्रदूषण और जलकल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही बड़ी वजह है। बताते हैं कि शिकायत के बाद बनाने पहुंचे कर्मचारी अब तक समस्या के मूल स्थान को नहीं खोज सके हैं। जलकल विभाग के कर्मचारी रविवार को भी फाल्ट कहां हैं? पता नहीं लगा सके।
अल्लापुर के रामानन्द नगर मोहल्ले में स्थित करीब ढाई से तीन सौ घरों में वाटर सप्लाई पाइप से नाले और सीवर का पानी घरों में आ रहा है। पानी का रंग बेहद काला और मटमैला है। प्यास बुझाना तो दूर यह स्नान के लायक भी नहीं है।
दिनेश प्रताप सिंह, रामानन्द नगर अल्लापुर
रामानन्द नगर अल्लापुर बदबूदार सड़ा हुआ काला पानी नलों की टोटियों से लोगों के घरों में पहुंच रहा है। मजबूरन दूसरे मोहल्लों से या फिर आरओ का पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। टैंकर से पानी भेजा गया है, मगर आदमी कितना बाल्टी से घरों में ले जाएगा।
ज्योतिर्मय चटर्जी, रामानन्द नगर अल्लापुर
मोहल्ले में हजारों लोग ऐसे हैं जिनके घरों में गंगा पानी आ रहा है। पार्षद के द्वारा की गई शिकायत पर पहुंचे जलकल के कर्मचारी हफ्ते भर हो गए फाल्ट नहीं ढूढ सके। पानी इतना काला व बदबूदार आ रहा है कि मत पूछिए। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है।
शेखर दत्ता, रामानन्द नगर अल्लापुर
जिन घरों में यह गंगा पानी आ रहा है कि उसमें तमाम छात्र भी रहते हैं। मकानों में रहने वाले छात्रों के साथ मालिक तक को दिक्कत हो रही है। सभी लोग हफ्ते भर से परेशान हैं और विभाग समस्या के समाधान की केवल बात कर रहा है। रविवार तक यह समस्या समाप्त नहीं हो सकी है।
दीपेंद्र नारायण सिंह, रामानन्द नगर अल्लापुर
अल्लापुर के रामानन्द नगर मोहल्ले में करीब एक हफ्ते से उत्पन्न यह समस्या चिंतनीय है। शिकायत के बाद पहुंचे कर्मचारी फाल्ट नहीं ढूढ पा रहे हैं। ट्यूबवेल चलवाया गया पर उससे भी लोगों को राहत नहीं मिली। करीब तीन सौ घरों में यह समस्या बनी हुई है। ऐसा सीवर की बेहतर सफाई नहीं होना भी एक बड़ा कारण है।
शिवसेवक सिंह, वरिष्ठ पार्षद अल्लापुर
गंगा प्रदूषण नियंतत्रण इकाई की ओर से बिछाई गई सीवर लाइन को यहां नहीं चेक किया जा रहा है। जिसके चलते फाल्ट के प्लेस को खोज पाने में दिक्कत आ रही व समय लग रहा है। लगातार पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द समस्या को दूर किया जाय।
संघभूषण, अधिशासी अभियंता जलकल विभाग