प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज। महिला सिपाही कुसुम चौहान को धमकी मिल रही है। महिला सिपाही ने ऑन लाइन एक शूट खरीदा था। इसके बाद वह ठगी का शिकार हो गई। उसके एकाउंट से 72 हजार रुपये गायब हो गए। अब फोन वाला महिला सिपाही को और पैसे देने के लिए धमका रहा है। जिस पर महिला सिपाही ने दारागंज थाने में केस दर्ज कराया है।

ये है मामला
एसीपी झूंसी के आफिस में पोस्ट महिला सिपाही कुसुम चौहान ने इंस्टाग्राम पर एक एड देखा। एड में एक शूट कुसुम को पसंद आया। ऑन लाइन आर्डर करके कुसुम ने शूट मंगवा लिया। ऑन लाइन उसका 27 सौ रुपया पेमेंट कर दिया। इसके बाद छह मई को कुसुम के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि शूट की डिलिवरी देनी है। मैं इस समय सहसों में हूं। मेेरा जीपीएस बंद हो गया है। जिससे आपकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। कॉलर ने कहा कि मैं आपको एक बार कोड भेज रहा हूं। जिस पर 4660 रुपये भेज दीजिए। मेरा जीपीएस ऑन हो जाएगा तो मैं आकर आपको पैसा दे दूंगा। इसके बाद कॉलर ने एक दूसरे नंबर पर सिपाही कुसम की बात कराई। महिला सिपाही ने दोनों की बात पर भरोसा कर लिया। इसके बाद भेजे गए बार कोड पर 4660 रुपये भेज दिया। कुछ देर बाद महिला सिपाही के मोबाइल पर मैसेज आने लगा। महिला सिपाही के एकाउंट से 72161 रुपये कट गए थे। इसके बाद महिला सिपाही के मोबाइल पर फोन आया कि उसके नाम से एक लाख 44 हजार रुपये का लोन पास हो गया है। फिर उसी मोबाइल नंबर से और पैसे भेजने के लिए धमकी दी गई। महिला सिपाही ने दारागंज थाने में केस दर्ज कराया है।