प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग एवं पैप स्मियर कैंप तथा ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग व मैमोग्राफी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा.जेपी रावत ने किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ मंडल चिकित्साधिकारी डा.शालिनी सिंह ने ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, पहचान और पुष्टि के लिए मैमोग्राफी टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के कारण, इलाज और उससे बचाव के लिए की जाने वाली सावधानियों के बारे में भी चर्चा की।

सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व पैप स्मीयर कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डा.विद्या ने बताया कि किस तरह से गर्भाशय कैंसर की पहचान, इलाज और बचाव संभव है। इस बीमारी की जांच में पैप स्मीयर टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा.विद्या ने गर्भाशय कैंसर के लिए जिम्मेदार ह्यूमन पैपिलोमा वायरस तथा इसके संक्रमण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीमारी का संदेह होने पर तुरंत चिकित्सक से जांच कराकर ट्रीटमेंट लेना चाहिए। टीकाकरण से गर्भाशय कैंसर से बचा जा सकता है। कैंप में बेस्ड थर्मलिटिक्स मशीन के द्वारा 17 मरीजों की जांच की गई। आरटीपीसीआर के द्वारा 20 मरीजों की जांच की गई। शिविर में चिकित्सा निदेशक डा.एसके हांडू, डा.मंजू लता हांडू, डा.एसएस नायक, डा.रीना अग्रवाल, डा.नूपुर, डा.अनुराग ने जानकारी साझा की।