फेस्टीवल पर घर ले आएं फ्यूजन, एंटिक और टेम्पल ज्वैलरी

सोने का भाव बढ़ने के बाद भी ज्वैलर्स में है उत्साह

प्रति 10 ग्राम इस समय सोने का रेट

31 हजार से अधिक

दीपावली तक रेट हो सकता है

32 हजार के पार

पिछली दीपावली पर रेट था

28 हजार

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: सोना श्रृंगार की वस्तु ही नहीं बल्कि बेस्ट करेंसी भी है, जो हमेशा वैल्यूबल रही है और रहेगी। इसलिए लोग अब भी सबसे अधिक इनवेस्ट गोल्ड पर ही करते हैं। फेस्टीवल पर गोल्ड और गोल्ड ज्वैलरी की परचेजिंग इनवेस्टमेंट का माध्यम है। इस साल फिर त्योहारी सीजन में सर्राफा व्यापारियों ने विशेष तैयारी की है।

डिफरेंट लुक देगी नेम ज्वैलरी

पुराना फैशन नेम ज्वैलरी फिर लौटा है। नेम ज्वैलरी में इस बार रिंग्स से लेकर नेकलेस तक मार्केट में है।

लाइट वेट ज्वैलरी

महंगाई के कारण अब लाइट वेट ज्वेलरी पसंद की जा रही है। इसलिए सर्राफा व्यवसाइयों ने ऐसी ही ज्वेलरी का स्टाक मंगाया है।

7 से 8 ग्राम की अंगूठी अब 4 से 5 ग्राम में मिल रही है

तीन से चार ग्राम वाले टॉप्स डेढ़ से ढाई ग्राम में हैं

10 से 12 ग्राम की चेन घटकर 7 से 8 ग्राम की हो गई है

बालियां भी डेढ़ ग्राम तक पहुंच गई है

32 हजार तक पहुंच सकता है रेट

पिछले साल दीपावली पर सोने का रेट 28 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब था। इस समय सोने का रेट 31 हजार 200 रुपये है। जानकारों और मार्केट विशेषज्ञों की मानें तो दीपावली पर सोना 32 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है।

हॉल मा‌र्क्स का रखें ध्यान

ज्वेलरी लेने से पहले हॉल मा‌र्क्स जरूर देख लें। यह उसकी ओरिजनॉलिटी की गारंटी है। बिना इसके ज्वेलरी की कोई गारंटी नहीं।

वर्जन

इसलिए इस बार फ्यूजन, एंटिक और टेम्पल ज्वैलरी की ऐसी रेंज मगा रहे हैं, जो कस्टमर्स को फ‌र्स्ट लुक में ही पसंद आएगी।

नीरज मेहरोत्रा

मनमोहन दास ज्वैलर्स

नवरात्र से मार्केट में उछाल की उम्मीद है। एक तरफ दीपावली का त्यौहार है। वहीं ठंड में शादी-विवाह के भी कई शुभ लग्न हैं।

सुमित कुमार

आधुनिक ज्वैलर्स

न्यू जेनरेशन हैवी ज्वैलरी नहीं, डिजाइनर फैशनेबल लाइटवेट डिफरेंट ज्वैलरी। पसंद कर रही है। पहले और अब में काफी अंतर है।

विजय सिंह

राजपूत ज्वैलर्स, सिविल लाइंस

गोल्ड ट्रेंड

गोल्ड का ट्रेंड तो एवरग्रीन है। टाइम के साथ अगर कुछ चेंज होता है, तो वो हैं उनकी डिजाइंस। इन दिनों कंटेंपरेरी डिजाइंस ज्यादा ट्रेंड में हैं फिर वो चाहे हेवी गोल्ड ज्वैलरी हो या फिर लाइट। 22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के अलावा 18 कैरेट और यहां तक कि 14 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी भी लोगों को काफी अटै्रक्ट कर रही है।

गोल्ड फैक्ट्स

- प्योर गोल्ड 24 कैरेट का होता है पर क्योंकि यह बहुत सॉफ्ट होता है इसलिए इसे पहनने लायक बनाने के लिए इसे कॉपर जैसे मेटल के साथ मिक्स करके इसकी ज्वैलरी बनाई जाती हैं

- रोज गोल्ड ज्वैलरी के लिए गोल्ड ज्वैलरी में कॉपर को मिक्स करके इसे पिंकिश कलर दिया जाता है

- ऐसा माना जाता है कि धरती का 80 परसेंट गोल्ड अभी भी अंडरग्राउंड ही है

- साउथ अफ्रीका गोल्ड का हाइएस्ट प्रोड्यूसर माना जाता है लेकिन अब चाइना भी सबसे ज्यादा गोल्ड प्रोड्यूस करने वाले देशों में शामिल हो गया है

- एक आउंस गोल्ड को बीट करके 100 स्क्वेयर फीट की शीट में कंवर्ट किया जा सकता है