प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की डेट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चुनाव 13 को होगा या 27 अक्तूबर को इसको लेकर मंगलवार को भी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। वहीं मंगलवार को चुनाव में शामिल होने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। वहीं, एल्डर कमेटी के एक सदस्य ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।
हाई कोर्ट ने दिया है निर्देश
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी भूपेंद्र देव शुक्ला की ओर से पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव की डेट 27 अक्तूबर तय की गई थी। इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। जिस पर हाईकोर्ट ने चुनाव 13 अक्तूबर को कराने को कहा। इसके लिए चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी को सूचना जारी करनी थी। मगर चुनाव की फाइनल डेट को लेकर कोई सूचना नहीं मिलने से प्रत्याशियों में ऊहापोह की स्थिति बन गई है। वहीं जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी भूपेंद्र देव शुक्ला की ओर से प्रत्याशियों की अंतिम सूची मंगलवार को जारी की गई है। जिसके मुताबिक अध्यक्ष पद पर 11 उम्मीदवार हैं। जबकि मंत्री पद के लिए 14, उपाध्यक्ष पद के 20, संयुक्त मंत्री पद के लिए 12, ऑडिटर पद के लिए आठ, कोषाध्यक्ष पद के लिए नौ, लाइब्रेरियन पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, एल्डर कमेटी के एक सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देव पांडेय ने इस्तीफा दे दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देव पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से वे एल्डर कमेटी से इस्तीफा दे रहे हैं।