प्रयागराज (ब्‍यूरो)। खून का रिश्ता सिर चढ़कर बोलता है, आज नहीं तो कल बोलता है। माफिया अतीक का जिन दो बहनों से उसे जीते जी कोई खास वास्ता नहीं रहा, वही दोनों बहने उसके बेटों की मददगार बनकर सामने आईं। अतीक और अशरफ की बहुत चर्चा होती रही। उमेश पाल हत्याकांड से लेकर अब तक माफिया ब्रदर्स अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं, मगर अतीक की दोनों बहनों का कहीं कोई जिक्र सामने नहीं आया। मगर बात जब खून के रिश्ते की आई तो दोनों बहने अपने भाई के बेटों के लिए सामने आ गईं। एक बहन से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई तो दूसरी बहन ने दोनों बेटों को अपनी सुपुर्दगी में लिया। मामले में अहम बाद ये है कि अपने भतीजे को बाल गृह से निकालने के लिए एक बहन फरारी के बाद भी पैरवी करती रही।

दूसरे नंबर की बहन ने की पहल
अतीक अहमद की दूसरे नंबर की बहन शाहीन की शादी पूरामुफ्ती के मरियाडीह के रहने वाले मोहम्मद अहमद के साथ हुई है। शादी के बाद ही जब अतीक माफिया बनने लगा तो उसके बहनोई मोहम्मद अहमद ने अतीक से दूरी बनानी शुरू कर दी। जिससे उसका अतीक के घर आना जाना कम हो गया। करीब दस साल से दोनों परिवार के बीच न के बराबर रिश्ता हो गया। अतीक के मर्डर के बाद जब मई के आखिर में मामला थोड़ा ठंडा पड़ा तो शाहीन ने बाल गृह में दोनों भतीजों एहजम और अबान को सुपुर्दगी में लेने के लिए अर्जी दी। इस पर बाल कल्याण समिति ने पुलिस से शाहीन का वेरीफिकेशन कराया। पुलिस की जांच रिपोर्ट में बाल कल्याण समिति को पता चला कि शाहीन के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज है। वह फरार है। इस रिपोर्ट के आधार पर बाल कल्याण समिति ने अतीक के दोनों को शाहीन के सुपुर्द करने से इंकार कर दिया। मगर शाहीन सुप्रीम कोर्ट चली गई। जब सुप्रीम कोर्ट ने बाल कल्याण समिति से रिपोर्ट तलब की तो पूर्व में पुलिस जांच का हवाला देते हुए समिति ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट भेज दी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन की अर्जी पर सुनवाई करते हुए एक स्वतंत्र वकील को बाल गृह भेजा।

दोनों भाइयों ने दिए पांच विकल्प
स्वतंत्र वकील ने एहजम और अबान का बयान दर्ज किया। एहजम ने वकील को पांच विकल्प दिए। जिसमें सबसे बड़ी बुआ परवीन का नाम भी शामिल है। इस पर कोर्ट ने बाल कल्याण समिति को पांच विकल्प में से किसी को बुलाकर दोनों को सुपुर्द करने के लिए निर्देश दिया। इस बीच परवीन खुद बाल गृह पहुंच गई। जिस पर बाल कल्याण समिति ने सोमवार को दोनों को परवीन के हवाले कर दिया।

शाहीन पर है रंगदारी का केस
अतीक की दूसरे नंबर की बहन शाहीन पर रंगदारी का केस पूरामुफ्ती थाने में दर्ज है। पुलिस के मुताबिक शाहीन के बेटे जका ने प्लाटिंग के चक्कर में एक प्रापर्टी डीलर को धमकी दी। जिस पर पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज हुआ। मामले में शाहीन को पुलिस फरार बता रही है। जबकि उसके पति मोहम्मद अहमद को जेल भेज दिया गया। मोहम्मद अहमद अब जमानत पर है।