Army launches Website on rescue operation



Allahabad: उत्तराखंड में आई त्रासदी में अपनों की तलाश में भटक रहे परिजनों के लिए आर्मी ने एक खास इनिशिएटिव लिया है। आर्मी ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन सूर्या होप की वेबसाइट www.suryahopes.in को वेडनसडे को लांच की है। इस वेबसाइट में जहां आर्मी की ओर से उत्तराखंड में की जा रही रेस्क्यू ऑपरेशन की मिनट टू मिनट की डिटेल्स को अपडेट किया जा रहा है, वहीं आर्मी डिफरेंट लोकेशन से बचाए गए तीर्थ यात्रियों की लिस्ट, उनकी प्रजेंट लोकेशन की भी डिटेल्स इस वेबसाइट में है। खास बात यह है कि आर्मी की ओर से जिस दिन से यह राहत का ऑपरेशन शुरू किया था, उस दिन से इसमें डे वाइज इफक्टेड एरिया से निकाले गए लोगों की लिस्ट भी है। डिफेंस मिनिस्ट्री के पीआरओ बंसत कुमार ने बताया कि फस्र्ट टाइम आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन से रिलेटेड वेबसाइट को लांच किया है. 

Website में सर्च इंजन भी
अपनों को ढूंढने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए इस सूर्या होप वेबसाइट में सर्च इंजन भी है, जिसमें बस नाम डालकर इस आपदा में मिसिंग पर्सन की लोकेशन व प्रजेंट स्टेटस का पता किया जा सकता है। आर्मी की इस वेबसाइट में हर रेस्क्यू आपरेशन में बाहर निकाले गए लोगों की लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है। इसमें आर्मी की ओर से इस आपदा में शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर्स भी हंै। गूगल का पर्सन फाइंडर और यूके गवर्नमेंट का लिंक भी इस वेबसाइट में दिया गया है। इसके साथ ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, गुप्तकाशी सहित जो भी लोकेशंस आपदा में प्रभावित हुई हैं वहां का मैप भी इसमें अपलोड किया गया है. 

Website में सर्च इंजन भी

अपनों को ढूंढने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए इस सूर्या होप वेबसाइट में सर्च इंजन भी है, जिसमें बस नाम डालकर इस आपदा में मिसिंग पर्सन की लोकेशन व प्रजेंट स्टेटस का पता किया जा सकता है। आर्मी की इस वेबसाइट में हर रेस्क्यू आपरेशन में बाहर निकाले गए लोगों की लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है। इसमें आर्मी की ओर से इस आपदा में शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर्स भी हंै। गूगल का पर्सन फाइंडर और यूके गवर्नमेंट का लिंक भी इस वेबसाइट में दिया गया है। इसके साथ ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, गुप्तकाशी सहित जो भी लोकेशंस आपदा में प्रभावित हुई हैं वहां का मैप भी इसमें अपलोड किया गया है.