प्रयागराज ब्यूरो ।ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं है। रेलवे के प्रयागराज मंडल ने टिकट चेकिंग के लिए एसपीजी स्क्वाड का गठन किया है। ये स्क्वाड अब नियमित ट्रेनों की चेकिंग करेगा। सोमवार को एसपीजी स्क्वाड ने प्रयागराज से कानपुर के बीच आधा दर्जन ट्रेनों को चेक किया। इस दौरान 129 यात्रियों से करीब सत्तर हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

स्पेशल परपज ग्रुप यानि एसपीजी स्क्वाड ने हावड़ा कालका नेताजी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल जोगबानी सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस, कालका हावड़ा नेताजी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या नार्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चेक किया। इस दौरान 27 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया। जिनसे 16915 रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि 92 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाया गया। इन यात्रियों से 40570 रुपये जुर्माना वसूला गया। छह यात्रियों पर गंदगी फैलाने के आरोप में 17 सौ रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं, बिना बुक कराए सामान ले जा रहे चार यात्रियों से 8688 रुपये जुर्माना वसूला गया।

अब एसपीजी करेगी चेकिंग

रेलवे यात्री सुविधाओं पर जोर दे रहा है। ऐसे में बिना टिकट और अनियमित टिकट के अलावा गंदगी फैलाने व बिना बुक कराए लगेज ले जाने वाले यात्रियों पर सख्ती भी बरत रहा है। अब चलती टे्रनों में चेकिंग के लिए प्रयागराज मंडल में एसपीजी यानि स्पेशल परपज ग्रुप का गठन किया गया है। जिसमें वाणिज्य विभाग के चार सुपरवाइजर और आरपीएफ के एक दारोगा, दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को शामिल किया गया है। एसपीजी में शामिल कर्मचारियों का काम सिर्फ चलती ट्रेनों में चेकिंग करना रहेगा।

रेलवे अपने यात्रियों के लिए हर मुमकिन सुविधा देने का प्रयास करता है। ऐसे में रेलवे भी अपेक्षा करता है कि यात्री टिकट लेकर यात्रा करें। गंदगी न फैलाएं। ज्यादा लगेज को बुक कराकर ले जाएं। रेलवे की सुविधाओं का नाजायज फायदा उठाने वाले यात्रियों को चेक करने के लिए एसपीजी स्क्वाड का गठन किया गया है।

अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी