मासूम की मौत पर युवक ने बीवी के खिलाफ दर्ज कराया था केस

अब बीवी ने पलटवार करते हुए ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

KAUSHAMBI : दो साल के शुभम की संदिग्ध हालत में हुई मौत ने एक के बाद एक कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में शुभम के मां और बाप ने एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने दोनों तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। केस की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच करने का निर्देश दिए हैं।

कोखराज थाने के अहिरारा गांव निवासी आशीष पटेल के बेटे शुभम की आठ दिसंबर 2015 को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस मामले में आशीष ने अपनी पत्नी रहीसपति के खिलाफ बेटे को जहर देकर मारने की तहरीर दी। पुलिस ने आशीष की तहरीर पर रहीसपति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसी मामले में रहीसपति ने भी एसपी डॉ। के एजिलरसन को तहरीर देकर अपने जेठ बल्लू, जेठानी सीमा, जेठ रामसियासन और ससुर सरजू प्रसाद पर जहर देकर शुभम की हत्या करने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि सीमा ने उसके बेटे को जहर दिया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ भी गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। अब एक ही मामले की दो तहरीर पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज है। इसे लेकर एसपी ने जिले में प्रशिक्षण लेने वाले दरोगाओं को बुलाकर उन्हे शुभम के मामले में अपने-अपने स्तर पर जांच करने का निर्देश दिया है।