प्रयागराज ब्यूरो । दीपावली की रात आग लगने की घटनाओं से लाखों का नुकसान हुआ। पटाखों की चिंगारी से कई जगह आग लगने की घटनाएं हुईं। फायर ब्रिगेड का फोन घनघनाता ही रहा। दीपावली की शाम से दूसरे दिन सोमवार तक दमकल की गाडिय़ां शहर में जगह जगह दौड़ती ही रहीं।

दीपावली की रात अल्लापुर में एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को काबू में किया। इसी तरह धूमनगंज के पीपल गांव में घर के बाहर खड़ी स्कूटी में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। यहां पर भी फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक स्कूटी जल चुकी थी। कर्नलगंज में पनीर चौराहा के पास आग की घटना हुई। साउथ मलाका में राकेट की वजह से एक घर में आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान दमकल भी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई मगर तब तक कपड़ों को आग जला चुकी थी। गऊघाट सुंदरगंज मंडी में पटाखों की चिंगारी से एक मकान के छत पर रखे कबाड़ में आग लग गई। घर में मौजूद लोग डर के मारे बाहर भागकर खड़े हो गए। यहां पहुंची दमकल को करीब एक घंटा आग बुझाने में लगा। सोमवार को जीरो रोड के पास एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हुआ। धूमनगंज के प्रीतम नगर में कूड़े के ढेर में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। कीडगंज स्थित चौखंडी मोहल्ले में नीम के पेड़ में आग की घटना से लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। सिविल लाइंस में एमजी रोड पर एक शोरूम के जेनरेटर में आग लग गई। हालांकि दमकल के पहुंचने के पहले लोगों ने आग को बुझा लिया।

दीपावली की शाम से लेकर दूसरे तक शहर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर आग की घटनाएं हुईं। आग की घटनाएं पटाखों की वजह से हुई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

आरके पांडेय, सीएफओ फायर ब्रिगेड