First time introduce हुआ round

इस बार सनबर्न को इफरवेसेंस की थीम रखा गया है। इसको ध्यान में रखते हुए फैशन शो में पहली बार ग्रीक्स एंड फ्रीक्स राउंड रखा गया था। इसमें स्टूडेंट्स को ऑफिस लुक से लेकर फंकी लुक को प्रजेंट करना था। स्टूडेंट्स ने इस राउंड में अपने ड्रेसिंग सेंस और प्रजेंटेशन के जरिए अलग छाप छोड़ी। इवेंट में कुल चार टीमों ने पार्टिसिपेट किया। इनमें आईआईआईटी इलाहाबाद की तीन और बाबू बनारसी दास कॉलेज लखनऊ की एक टीम शामिल थी। सभी ने इस राउंड में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अन्य दो राउंड में पार्टी वियर और फ्यूजन शामिल रहा। पार्टी वियर में गल्र्स ने शाट्र्स और स्लीवलेस से माहौल को हॉट बनाया तो ब्वॉयज कूल नजर आए।

Great combination of junior & seniors

फैशन शो जूनियर्स और सीनियर्स के ग्रेट कॉम्बिनेशन का रिजल्ट रहा। एक ओर फस्र्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स रैंप पर अपना जलवा बिखेर रहे थे दूसरी ओर उनके सीनियर्स उन्हें पूरा गाइडेंस दे रहे थे। इवेंट कोआर्डिनेटर पार्थ शर्मा ने बताया कि फैशन शो के लिए पार्टिसिपेंट्स को तैयार और ट्रेंड करने का काम थर्ड और फोर्थ ईयर का होता है। एक्सपीरियंस्ड होने की वजह से ये लोग ऑडिशन लेकर टीम सेलेक्ट करते हैं और इसके बाद इंटरनेट और फैशन मैग्जींस की हेल्प से ड्रेस तैयार करवाते हैं। यहां तक रैंप पर परफॉर्मेंस के दौरान भी सैकड़ों ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने के लिए जूनियर्स की हौसला अफजाई भी करते हैं।

दिनभर चला मेकअप का दौर

पिछले कई दिनों से जारी रिहर्सल के बाद फैशन शो के पार्टिसिपेंट्स ने सैटरडे को दिनभर शॉपिंग में टाइम स्पेंड किया। शो शुरू होने के पहले के लास्ट मिनट्स में फाइनल रिहर्सल ने उनको परफेक्ट मॉडल का टच दे दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब स्पांसर्स ने पार्टिसिपेंट्स को अपनी ओर से ड्रेसेज और मेकअप फ्री ऑफ कास्ट प्रोवाइड कराया है। इसके पहले केवल गिफ्ट वाउचर्स ही दिया जाता था। बाकी इंतजाम स्टूडेंट्स को खुद करना होता था। इस बार विनर टीम को दस हजार रुपए कैश मनी प्राइज दिया जाना है।

तालियों से गूंजता रहा मेन स्टेज

आईआईआईटी के मेन स्टेज पर शाम छह बजे स्टार्ट हुआ फैशन शो देर रात तक चला। इस दौरान ऑडियंस में शामिल स्टूडेंट्स ने अपनी टीमों को जमकर सपोर्ट किया। एक तरफ तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी तो दूसरी तरफ अदर कॉलेज के स्टूडेंट्स हूटिंग कर रहे थे। इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से शो के दौरान सिक्योरिटी के खास अरेंजमेंट्स किए गए थे। स्टेज पर लगें सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर तरफ नजर रखी जा रही थी। शो के स्टापर के तौर पर इस बार स्टूडेंट सौम्या दुबे का सेलेक्शन हुआ था।