- शिक्षा निदेशालय में चुनाव के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से हड़कंप

- चुनाव में लगे लोगों में मची अफरा तफरी

ALLAHABAD: शिक्षा निदेशालय मिनिस्ट्रीयल संघ चुनाव के दौरान उस समय हड़कंप मच गया। जब एक प्रत्याशी के समर्थक ने जीत की सूचना पर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। शिक्षा निदेशालय में चुनाव के दौरान अचानक हुई फायरिंग की आवाज से लोग घबरा गए। चुनाव कार्य में लोगों में भी अफरा तफरी मच गई। उधर आवाज सुनकर आस पास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि घटना में किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

जीत की खुशी में आपे से बाहर हुए समर्थक

शिक्षा निदेशालय में चल रहे चुनाव के बाद शुक्रवार को परिणाम जारी हो रहे थे। इसी बीच कर्मचारी नेता रंगनाथ मिश्र के जीत की सूचना मिलते ही उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी और ढोल ताशा की आवाज के बीच अचानक एक समर्थक ने हवा में बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। उसने कई राउंड फायर करके अपनी खुशी का इजहार किया। फायरिंग की आवाज से कुछ देर के लिए मौके पर लोगों में अफरा तफरी मवहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रंगनाथ मिश्र के जीत की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों ने हर्ष फायरिंग की। हवाई फायरिंग के दौरान किसी भी प्रकार से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।