प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ को लेकर एक ओर जहां रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में रात दिन एक किए हुए है, वहीं दूसरी ओर ट्रेनों की सूची जारी करने का भी क्रम शुरू हो गया है। रेलवे ने 8 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की है। इन ट्रेनों को प्रमुख स्नान पर्वों पर विस्तारित किया जाएगा। ताकि यात्रियों को आवागमन में सुगमता हो। रेलवे का कहना है कि इस बार महाकुंभ में नौ सौ से ज्यादा ट्रेनों को चलाया जाएगा।
वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन आने वाली लक्ष्मी बाई एक्सप्रेस को फतेहपुर तक चलाया जाएगा। इटारसी से छिवकी के बीच चलने वाली इटारसी एक्सप्रेस को चुनार तक विस्तारित किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सूबेदारगंज तक चलने वाली दीनदयाल एक्सप्रेस को फतेहपुर तक विस्तारित किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सूबेदारगंज के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को फतेहपुर तक विस्तारित किया जाएगा। कानपुर सेंट्रल से सूबेदारगंज के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को चुनार तक विस्तारित किया जाएगा। कानपुर सेंट्रल से फतेहपुर के बीच चलने वाली कानपुर मेमू को प्रयागराज तक चलाया जाएगा। कानपुर सेंट्रल से फफूंद स्टेशन के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को फतेहपुर तक विस्तारित किया जाएगा। कानपुर सेंट्रल से इटावा मेमू ट्रेन को फतेहपुर तक लाया जाएगा। कानपुर सेंट्रल से इटावा मेमू ट्रेन को फतेहपुर तक विस्तारित किया जाएगा।
- # F