प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिर्टी में बुधवार को सत्र 2024-25 में खेल कोटे से आवेदन करने वाले छात्रों की पहली ्रकाउंसलिंग आयोजित की गई। इस वर्ष काउंसलिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिसमें छात्रों को अब केवल खेल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के साथ-साथ एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट भी पास करना होगा। पिछले वर्षों में केवल प्रमाण पत्र के आधार पर खेल कोटे से प्रवेश दिया जाता था। काउंसलिंग में बीए, बीएफए, बीपीए, और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के छात्रों ने भाग लिया। सभी छात्रों को सामान्य फिटनेस टेस्ट में शामिल होना पड़ा।
जिसमें 50 मीटर स्प्रिंट, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, ओवरहेड बैकथ्रो और 1 किलोमीटर रन या वॉक शामिल थे। इस टेस्ट में कुल 29 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 20 छात्रों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया और वे फिटनेस टेस्ट में पास हुए। फिटनेस टेस्ट का आयोजन विश्वविद्यालय के साइंस सेंटर के एमसीसी मैदान पर किया गया। फिटनेस टेस्ट में छात्रों की बारीकियों की जांच खेल समिति के सदस्यों द्वारा की गई। जिसमें एसएस धामी, उमेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, और प्रदीप तिवारी उपस्थित थे। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव और विश्वविद्यालय के बैडमिंटन कोच प्रदीप तिवारी ने बताया कि यह बदलाव काउंसलिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए किया गया है।