प्रयागराज (ब्यूरो)बता दें कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बाहर निकलने के बाद इस साल जनवरी में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्लासेज का संचालन शुरू हुआ था। यूविर्सिटी प्रशासन एजुकेशनल सेशन को लेट नहीं करना चाहता था। इसीलिए व्यवस्था लागू की गयी कि सप्ताह में छह दिन क्लासेज का संचालन किया जाय। बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में क्लासेज के लिए फाइव डे वीक व्यवस्था लागू है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी कोरोना काल से पहले यही व्यवस्था लागू थी। बुधवार को कुलसचिव प्रो। केएन शुक्ला की तरफ से जारी किये गये पत्र के अनुसार यूनिवर्सिटी और इससे एफीलिएटेड कालेजेत में सात जुलाई से पांच दिन पढ़ाई होगी। शनिवार को भी यूनिवर्सिटी और संघटक कालेज खुले रहेंगे, पर इस दिन पठन-पाठन नहीं होगा। इस दिन शोध छात्रों के लिए लैब खुली रहेंगी।

नए फैसले के तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक शैक्षणिक विभागों में पठन-पाठन होगा। यूनिवर्सिटी और संघटक कालेजेज में शनिवार को पठन-पाठन नहीं होगा। सैटरडे को डिपार्टमेंट, सेंटर और लैब शोध कार्य और परामर्श के लिए खुली रहेंगी।
डा। जया कपूर, पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी