प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री का जैकेट छूट गया। चेकिंग के दौरान जैकेट में पांच सौ डालर मिलने से आरपीएफ के होश उड़ गए। कोच के बर्थ नंबर से यात्री का पता लगाया गया। पता चला कि यात्री का टिकट तमिलनाडू कैडर के आईएएस ने बुक कराया था। इसके बाद आरपीएफ एक्टिव हो गई। जैकेट में पांच सौ डालर समेत अन्य सामान यात्री को वापस कर दिया गया है।
11 मार्च को प्रयागराज एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची। चेकिंग के दौरान आरपीएफ के एसआई ओमप्रकाश को कोच एथ्री की बर्थ नंबर 11 के नीचे एक काले रंग की जैकेट मिली। जैकेट में पांच सौ अमेरिकी डालर, एक काले रंग की पेन और पुरानी एयर टिकट था। एयर टिकट में रविराज नाम लिखा था। आरपीएफ ने सीनियर डीसीएम आफिस से पीएनआर डिटेल निकाली। जिसमें एक मोबाइल नंबर मिला। मोबाइल नंबर पर आरपीएफ ने संपर्क किया तो पता चला कि नंबर तमिलनाडू कैडर के आईएएस अरविंथन का है। आईएएस अरविंथन ने बताया कि उनके फ्रेंड रविराज अमेरिका से आए थे। रविराज का टिकट नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए अरविंथन ने बुक कराया था। अरविंथन को रविराज का जैकेट ट्रेन में छूटने की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने बैच मैट आईपीएस बृजेश सिंह को जानकारी दी। आईपीएस बृजेश सिंह ने आरपीएफ को जैकेट और पांच सौ डालर मम्फोर्डगंज चौकी इंचार्ज संदीप यादव को सुपुर्द करने का निर्देश दिया। जिस पर आरपीएफ ने जैकेट और पांच सौ डालर चौकी इंचार्ज संदीप यादव को सुपुर्द कर दिया।

यात्री रविराज का जैकेट प्रयागराज एक्सप्रेस में छूट गया था। जैकेट में पांच सौ डालर था। बहुत प्रयास के बाद जैकेट और पांच सौ डालर यात्री को वापस किया गया।
- शिवकुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ