-स्कूल-कॉलेजों के खोले जाने के आदेश के बाद किया जा रहा है बदलाव

-जांच की संख्या में नही आएगी कमी, जांच कराने वालों को सहूलियत

PRAYAGRAJ: 19 अक्टूबर से स्कूल-कॉलेजों को खोले जाने के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पांच कोरोना जांच सेंटर्स को बदल दिया है। इनकी जगह नए स्थानों पर कोरोना जांच सेंटर बनाया गया है। ये सेंटर सोमवार से संचालित होने लगेंगे और लोगों को जांच के लिए इन नवीन जगहों पर जाना होगा। बता दें कि शहर के तमाम स्कूल-कॉलेजों में कोरोना जांच सेंटर चलाए जा रहे थे। लेकिन इनके खोलने के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग को नवीन स्थलों का चुनाव करना पड़ा है। आइए जानते हैं कि कौन से हैं बदले हुए सेंटर

पुरानी बिल्डिंग नवीन जांच स्थल

अर्नी मेमोरियल इंटर कॉलेज स्टेनली रोड- बेली हॉस्पिटल

एसजेएस पब्लिक स्कूल झूंसी- पंचायत भवन झूंसी थाने के पीछे

बेथनी कांवेंट स्कूल नैनी- ईएसआई हॉस्पिटल नैनी

नंद किशोर इंटर कॉलेज धूमनगंज- प्राइमरी स्कूल बमरौली क्षेत्र टीपी नगर

केपी इंटर कॉलेज एमजी मार्ग सिविल लाइंस- इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन एमजी मार्ग मेडिकल चौराहा

कम नहीं होगी सेंटर्स की संख्या

स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कह दिया था कि सरकार के आदेश के बावजूद कोरोना जांच सेंटर की संख्या कम नहीं की जाएगी और न ही जांच की संख्या में कमी आएगी। इसी के चलते पुरानी के जगह नए सेंटर बनाए गए हैं। जिससे संबंधित एरिया की पब्लिक को कोरोना जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह सेंटर सोमवार से संचालित किए जाएंगे। यहां सुबह दस से शाम पांच बजे तक कोरोना की जांच की जाएगी।

जांच केंद्रों को नए नए स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। यह सभी सेंटर सोमवार से शुरू हो जाएंगे। पब्लिक को जांच के लिए जरा भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

-डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई, सीएमओ