प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वर्तमान में शेयर मार्केट सुबह 9:15 बजे से खुलकर दोपहर 3:30 बजे बंद हो जाती है। इस बीच इन्वेस्टर्स को शेयर ट्रेडिंग का मौका मिलता है। लेकिन सरकार चाहती है कि यह टाइमिंग बढ़कर शाम 5 बजे तक हो जाए। इससे अधिक संख्या में इन्वेस्टर्स को पैसा लगाने का मौका मिलेगा। वह अधिक मार्केट एनालिसिस कर सकेंगे। एक्सपट्र्स बताते हैं कि एनएससी-बीएससी ट्रेड से सरकार को टैक्स प्राप्त होता है। अधिक टाइमिंग के चलते इनवेस्ट बढऩे से सरकार को अधिक टैक्स प्राप्त होगा।

डेढ़ बजे खुलती है यूरोपियन मार्केट
लंबे समय से इन्वेटर्स का कहना है कि यूरोपियन स्टाक एक्सचेंज दोपहर डेढ़ बजे खुलता है और इसके दो घंटे बाद हमारी मार्केट बंद हो जाती है। ऐसे में यूरोपियन मार्केट के रुझान क्या हैं और शेयर की स्थिति की जानकारी नही हो पाती। अगर यूरोपियन मार्केट से कम्पैरिजन और एनालिसिस का मौका मिल जाए तो इन्वेस्टर्स को काफी लाभ हो सकता है। हमारे पास इन्वेस्टमेंट के अधिक मौके सामने आएंगे।

पांच लाख डिमैट एकाउंट
वर्तमान में प्रयागराज में पांच लाख से अधिक डिमैट एकाउंट होल्डर हैं। यह लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने में सक्रिय हैं। हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं ढाई लाख डिमैट एकाउंट डल पड़े हैं या इनमें इनवेस्टमेंट काफी कम है। इनमें से अधिकतर वह लोग हैं जो नौकरीपेशा है और उन्हे ंपैसा लगाने का समय नही मिल पाता है। अगर शेयर मार्केट की टाइमिंग बढ़ेगी तो इन्हें भी पैसा लगाने का अधिक मौका मिलेगा। कई लोग ऐसे हं भी जिनके पास एक से अधिक डिमैट एकाउंट है।

ब्रोकर्स ने किया था विरोध
पूर्व में यह भी कहा गया था कि कैश मार्केट की टाइमिंग भी कमोडिटी मार्केट की तरह रात 11:30 बजे तक की जाए। लेकिन ब्रोकर्स का कहना था कि इसके लिए हमे अधिक इम्प्लाई रखने होंगे। इससे हमारा नुकसान होगा। यह भी बताया जाता है कि 15 साल पहले भी सरकार ने कैश मार्केट की टाइमिग बढ़ाई थी लेकिन अधिक फायदा नही देखने में आया था। हालांकि एक बार फिर सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाने की कोशिश में है।

कोविड के बाद बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स
शेयर मार्केट से जुडे हैं। डिमैट एकाउंट की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में इन्वेस्ट बढ़ाने के लिए सरकार शेयर मार्केट की टाइमिंग बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
वैभव अग्रवाल पार्टनर, बुल्स आई एसोसिएट्स प्रयागराज

इन्वेस्टर्स शुरू से टाइमिंग बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही यूरोपियन स्टाक मार्केट की टाइमिंग से भी इंडिया स्टाक एक्सचेंज की टाइमिंग मैच करेगी तो इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
सतीश कुमार गौड़ पार्टनर, बुल्स आई एसोसिएट्स प्रयागराज