प्रयागराज ब्यूरो । इकोनामिक्स ग्रोथ फाउंडेशन नयी दिल्ली ने उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ शिक्षाविद् और वरिष्ठ समाजसेवी प्रो (डा) आरपी वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड फार एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से आज सम्मानित किया है। यह अवार्ड शनिवार को द इंडियन सोसाइटी आफ इंटरनेशनल ला कृष्णा मेनन भवन अपोजिट सुप्रीम कोर्ट गेट सी, भगवान दास रोड न्यू दिल्ली में प्रदान किया गया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पद्म श्री से सम्मानित डा जितेन्द्र सिंह संटू, केजी गंजू और सुमन सिंह प्रो आरपी वर्मा को अवार्ड प्रदान किया। अवार्ड प्रदान किये जाने पर चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो (डा) आरपी वर्मा ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि साहित्य से समाज की सेवा करता रहूंगा। प्रो (डा) आरपी वर्मा ने कहा कि आज सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देने की है कि जो शिक्षा दी जा रही है वह ज्ञान के साथ जीविकोपार्जन के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी हो।
उन्नाव में हैं तैनात
उल्लेखनीय है कि अम्बेडकर नगर निवासी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो (डा) आरपी वर्मा की शिक्षा दीक्षा इविवि, लखनऊ और बीएचयू से हुई है। वह वर्तमान समय में राजकीय डिग्री कालेज गोसाईंखेडा उन्नाव में हिन्दी के विभागाध्यक्ष है। डा आरपी वर्मा को सम्मानित किये जाने पर किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महाराज, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव, आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, मंत्री देवराज सिंह, विजय यादव, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव कुमार मिश्र सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।