प्रयागराज ब्यूरो । मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत खोले जाएंगे सेंटर, बनाया जाएगा सेल्फी प्वाइंट
घरों से निकलने वाले वेस्ट मॅटिरियल को रिड्यूस, रियूज एंड रीसाइकिल मॉडल पर युटिलाइज करने की दिशा में नगर निगम ने कदम आगे बढ़ा दिया है। प्रयागराज में मंगलवार को इसका शुभारंभ हो गया है। नगर आयुक्त ने इसका श्रीगणेश किया और बताया कि यूपी सरकार की महत्वपूर्ण योजना 'ना थ्रो- ना थ्रोÓ के तहत शहर में ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं। प्रयागराज में फिलहाल सभी जोनल कार्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध हो गयी है। आने वाले दिनों में इसे और विस्तार दिया जायेगा। इन सेंटर्स के माध्यम से इन नगर निगमों में लोगों के घरों से निष्प्रयोज्य सामग्री (फालतू सामान) जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी आदि एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा। खास बात यह है कि इन सेंटर्स को कपड़ा बैंक, किताब बैंक, बर्तन बैंक, खिलौना बैंक के तौर पर विकसित किया जाएगा। नगर निगम विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों समेत अन्य संगठनों के माध्यम से इनका संचालन करेंगे।

20 मई से 5 जून तक चलेगा अभियान
इस योजना से पहले चरण में प्रदेश के 11 नगर निगमों को शामिल किया गया है। राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नेहा शर्मा की तरफ से जारी किये गये निर्देशों के अनुसार 20 मई से 5 जून तक इनका संचालन किया जाएगा। रिड्यूस, रियूज एवं रीसाइकिल ना थ्रो- ना थ्रो सेंटर की अवधारणा नागरिकों, संस्थानों, वाणिज्यिक उद्यमों आदि के लिए अप्रयुक्त या उपयोग की गई प्लास्टिक की वस्तुओं, कपड़े, जूते, किताबें और खिलौनों को जमा करने के लिए वन स्टॉप समाधान के रूप में हैं। एक बार एकत्र किए जाने के बाद इन वस्तुओं को पुन: उपयोग के लिए नवीनीकृत करने या नए उत्पादों में परिवर्तित करने के लिए विभिन्न स्टेक होल्डर को सौंप दिया जाएगा। बताया गया है कि स्वच्छ कनेक्ट के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह, जन प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, स्टूडेंट्स, सर्विस क्लास समेत समाज के अन्य वर्गों को भी जोड़ा जाएगा। राज्य मिशन निदेशक नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्र ंसिंग के माध्यम से समीक्षा भी की।

इन निगमों में चलेगा अभियान
नगर निगम प्रयागराज
नगर निगम लखनऊ
नगर निगम कानपुर
नगर निगम वाराणसी
नगर निगम मेरठ
नगर निगम आगरा
नगर निगम गाजियाबाद
नगर निगम अलीगढ़
नगर निगम बरेली
नगर निगम मुरादाबाद
नगर निगम सहारनपुर

इन कार्यों पर रहेगा फोकस
घरों से फालतू पड़े सामान कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी एकत्र कर जरूरतमंदों वितरित को की जाएगी
कपड़ा बैंक, किताब बैंक, बर्तन बैंक और खिलौना बैंक के तौर पर इन सेंटर्स को किया जाएगा विकसित
नगरीय निकायों में ओडीओपी उत्पादों से सृजित अपशिष्ट को रीसाइकिल करने के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था
नगर निगम के जोन कार्यालयों खुल्दाबाद, गऊघाट, कटरा, अल्लापुर, नैनी, फाफामऊ, ट्रान्सपोर्टनगर तथा झूंसी में आरआरआर कलेक्शन सेंटर स्थापित किया गया हैैैै।

वॉलेंटियर्स के जरिए संचालन
ट्रिपल आर सेंटर का संचालन नगर निगम द्वारा वॉलंटियर्स के माध्यम से किया जाएगा। इन सेंटर्स पर वस्तुओं को एकत्रित करने से लेकर वितरण के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों समेत अन्य संगठनों को जोडऩे की व्यवस्था की गई है। यहां कोई भी व्यक्ति अपने घर के निष्प्रयोज्य वस्तुओं को उपलब्ध करा सकता है। घरों से निष्प्रयोज्य वस्तुओं के क्लेक्शन की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए ना थ्रो-ना थ्रो रथ चलाए जाएंगे। इन रथों के माध्यम से ट्रिपल आर सेंटर के प्रचार-प्रसार के साथ निष्प्रयोज्य वस्तुओं को एकत्रित करने का कार्य भी किया जाएगा। सेंटर्स पर वॉलंटियर्स के माध्यम से वस्तुओं के कलेक्शन एवं वितरण की व्यवस्था की जाएगी।

प्रयागराज में बनेगा थैला बैंक
इस योजना के तहत कानपुर में कपड़ा बैंक, किताब बैंक, बर्तन बैंक, खिलौना बैंक के साथ फूल बैंक विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। फूल बैंक में शहर के विभिन्न इलाकों से, घरों और मंदिरों आदि में इस्तेमाल किए गए फूलों को इक_ा करके उनसे अगरबत्ती और दूसरी सामग्री तैयार की जाएंगी। इसी तरह, वाराणसी में वेस्ट से अगरबत्ती व हवन सामग्री, प्रयागराज में थैला बैंक, अलीगढ़ ताला इंडस्ट्री से निकलने वाले स्क्रैप को नया आकार देकर उत्पाद तैयार करने का भी फैसला लिया गया है।

बाक्स
स्वच्छता सर्वेक्षण में आएगा काम
मंगलवार को आरआरआर सेंटर का शुभारंभ करने के बाद नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग की मौजूदगी में कपडा, थैला, जूते, प्लास्टिक बोतलें, टायर, किताबें, टूटे-फूटे खिलौने, कबाड, पेपर आदि सामग्रियों को जमा किया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे घरों में अनुउपयोगी वस्तुओं को इधर-उधर न फेकें। इसे नगर निगम प्रयागराज के अधीन जोनल कार्यालयों में अनुदान करें ताकि आप अपने वार्ड को, शहर को तथा प्रयागराज नगर निगम को स्वच्छता का प्रतीक बनाये जाने में सहायक बन सके। उन्होंने मुख्यालय गेट नं। एक पर अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार सेल्फी प्वाइंट का भी इनॉगरेशन किया। उनके साथ अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, संजय ममगई, मदन गोपाल, नीरज सिंह, अमरजीत यादव, पीके द्विवेदी, पर्यावरण अभियन्ता उत्तम वर्मा, डा अभिषेक सिंह, पशुधन अधिकारी डा। विजय अमृत राज, राधा कृष्ण लाल, राम सक्सेना, जितेन्द्र कुमार गॉधी के अलावा आरआरआर की सम्पूर्ण टीम मौजूद रही।