-प्रयागराज मंडल को नहीं दी गई कोई क्लोन ट्रेन

-फेस्टीवल सीजन में पैसेंजर्स को नहीं होगी कोई परेशानी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ट्रेनें फिर से ट्रैक पर आने लगी हैं। इसी कड़ी में 21 सितंबर से रेलवे 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें चार जोड़ी ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन पर रुकेंगी। वहीं एक जोड़ी ट्रेन प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर रुकेगी। क्लोन ट्रेनों का स्टॉपेज यहां होने से पैसेंजर्स को काफी सहूलियत होगी। साथ ही वेटिंग के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा।

खास बातें

21 सितंबर से ट्रैक पर आ जाएगी क्लोन ट्रेन

10 दिन का होगा क्लोन ट्रेन के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड

19 सितंबर से शुरू होगा क्लोन ट्रेन में रिजर्वेशन

क्लोन ट्रेन में लगेंगे हमसफर रैक। स्पीड मुख्य ट्रेन से ज्यादा होगी

क्लोन ट्रेन के स्टॉपेज मुख्य ट्रेन की अपेक्षा कम होंगे

हमसफर ट्रेन के बराबर होगा क्लोन ट्रेन में सफर करने का किराया

यह 3एसी कोचों वाली ट्रेनें होंगी। पहले से चल रही है स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले पहले दौड़ेंगी।

-ओरिजनल ट्रेनों के छूटने के समय से चार घंटे पहले चार्ट फाइनल होने के बाद यात्रियों को क्लोन ट्रेनों में उनकी बर्थ के बारे में रेलवे सूचना दे देगा

प्रयागराज जंक्शन पर होगा अप और डाउन में इन क्लोन ट्रेनों का स्टॉपेज

1. 04055, 04056 बलिया-दिल्ली

सप्ताह में तीन दिन

गाजीपुर सिटी, जौनपुर, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल होगा स्टॉपेज

2. 02787, 02788 सिकंदराबाद-दानापुर

पर-डे

बलहरशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होगा स्टॉपेज

3. 09065, 09066- सूरत-छपरा एक्सप्रेस

वीकली

भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, शाहगंज होगा स्टॉपेज

4. 09447, 09448 अहमदाबाद-पटना

वीकली

रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कापुर, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होगा स्टॉपेज

प्रयागराज छिवकी जंक्शन रुकने वाली ट्रेन

06509, 06510 बंगलुरु-दानापुर

वीकली ट्रेन

कटपड़ी, चेन्नई, विजयवाड़ा, वारंगल, बलहरशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा होगा स्टॉपेज

कंफर्म सीट देने के लिए बना है प्लान

-जिन रूट्स पर वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होती रही है, उन पर कंफर्म टिकट देने के लिए यह प्लान बनाया गया है।

-इसके तहत बिजी रूट्स पर हर पैसेंजर को कंफर्म टिकट मिलना तय हो गया है। इसी के लिए भारतीय रेलवे क्लोन ट्रेन चला रही है।

-मुख्य ट्रेन के जाने के एक घंटे बाद उसी रूट की दूसरी ट्रेन उसी प्लेटफार्म से जाएगी, जो वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को लेकर जाएगी।

-इससे वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर करीब-करीब उसी समय पर बिना किसी परेशानी के डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे।

टिकट बुकिंग सिस्टम में होगा बदलाव

क्लोन ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे अपना टिकट बुकिंग सिस्टम बदलेगा। फिलहाल होता यह है कि कंप्यूटराइज्ड सिस्टम में स्लीपर में 400 टिकट, 3एसी या चेयर कार में 300, सेकंड क्लास में 100 और फ‌र्स्ट क्लास में 30 टिकटों की बुकिंग कन्फर्म होने के बाद वेटिंग टिकटों को अपने आप कैंसिल कर दिया जाता है।

क्लोन ट्रेन चलाए जाने से वेटिंग लिस्ट में शामिल पैसेंजर्स को जर्नी प्लान कैंसिल नहीं करना पड़ेगा। सफर करना आसान रहेगा। भविष्य में कुछ और इंपॉर्टेट ट्रेनों के क्लोन ट्रेन चलाए जा सकते हैं। इसका लाभ पैसेंजर्स को मिलेगा।

-अजीत कुमार सिंह

सीपीआरओ, एनसीआर