प्रयागराज ब्यूरो । हड्डी हिला देने वाली ठंड पडऩे के साथ बढ़ शाम होते ही फैल रही कोहरे के बीच रोड़ पर गाड़ी चलाने वालों के लिए खतरा बढ़ गया है। ऐसे माहौल और मौसम में चालकों व आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन विभाग ने सेफ्टी के चार रूल्स का पालन करने के निर्देश चालकों को दिया है। इन चारों तरीकों पर अमल करके रोड हाईवे हो या फिर लोकल। हर जगह ड्राइवर खुद के साथ आम लोगों को भी सेफ रख सकते हैं। इस मौसम में रात के वक्त गाड़ी चलाना मौत को आमंत्रित करने के बराबर है। इस लिए अफसरों ने कहा कि है कि सभी चालक इन नियमों का तत्काल पालन सुनिश्चित करें। विभाग की नाइट चेकिंग करने वाली टीम इन नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करेगी। यदि आप भी ट्रक, कार या बाइक अथवां कोई भी वाहन ड्राइव करते हैं तो आप के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हैं।

निर्देश- 01
ठंड व कोहरे के इस मौसम में गाड़ी पीछे व आगे दोनों साइड रिफ्लेक्टर स्टीकर वह भी रेड कलर में लगवा लें। ताकि कोहरे में पीछे से आने वाले चाल को स्टीकर से पता चल सके कि सामने गाड़ी जा रही है। कार्नर पर यह स्टीकर आगे पीछे इस लिए लगवाएं ताकि साइड लेने वाला चालक आप की गाड़ी से दूरी बना कर रखे। रात में बहुत मजदूरी है गाड़ी ड्राइव करना तो जहां कोहरा अधिक हो उस स्थान पर गाड़ी के चारों इंडिकेटर को भी ऑन कर दें। गाड़ी की स्पीड दस से पंद्रह किमी प्रति घंटे की ही रखें।

निर्देश-02
कोहरे में गाड़ी यदि हाईवे पर चला रहे तो तो निर्देश व रूल्स नंबर को पालन करते हुए अपने लेन पर ही चलें। लेन चेंज करते समय दो मिनट रुक कर यह सुनिश्चित करें कि आगे या पीछे से कोई गाड़ी आप को ओवरटेक नहीं कर रही है। यदि कोहरा काफी घना है और कोई इमरजेंसी नहीं है तो गाड़ी को चलाने के बजाय किसी ढाबे या होटल पर लगाकर कोहरा हल्का होने तक का इंतजार करें। कोहरा छटने के बाद ही गाड़ी को आगे के लिए ड्राइव करें। पास लेते वक्त हार्न का प्रयोग करें व स्पीड श्लो रखें।

निर्देश-03
किसी भी कीमत पर कोहरा होने की स्थिति में गाड़ी को रोड साइड लगाकर रोड पर कभी नहीं खड़ा कर करें। होटल हो या फिर ढाबा गाड़ी को खड़ा करते समय चालक यह सुनिश्चित करें कि गाड़ी और सड़क के बीच कम से कम एक से डेढ़ मीटर का गैर जरूर हो। इतना गैप रखने के बाद एक और दो रूल्स का पालन करते हुए इंडिकेटर जला कर रखें। यदि गाड़ी रोड से काफी दूर है तो इंडिकेटर जलाने की जरूरत नही है। लेकिन रात में चोरी जैसी घटना से बचने के लिए चालक गाड़ी में ही सोएं।

निर्देश- 04
रोड पर लगाए गए ग्लोसाइन बोर्ड पर दिए गए डायरेक्शन व बनाए गए निशान को जरूर देखते रहे। मजबूरी में गाड़ी कोहरे में भी ड्राइव कर रहे हैं तो हाईवे या फिर आम लोकल रोड पर बनाई गई सफेद, या पीली पट्टी पर ध्यान रखें और उसका पूरी तरह से पान करें। यदि समझ नहीं आ रही तो लगाए गए चमकने वाले रिफ्लेक्टर पर नजर रखें और अपने लेन पर उसके अरूप गाड़ी को ड्राइव करें। गाड़ी मोडऩे से करीब 200 मीटर पहले से इंडिकेटर और हॉर्न का प्रयोग जरूर करें।