प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोगों के शिकायत करने के बावजूद पाइप लाइन के फाल्ट ढूंढा नही जा सका। अंत में मंगलवार को नगर निगम में आयोजित जन सुनवाई के दौरान पहुंचे लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना था कि पेयजल आपूर्ति के दौरान दूषित जल आ रहा है। जिससे बीमारी फैलने की भी आशंका है।

इन मोहल्लों में है संकट
जिन मोहल्लों में पेयजल संकट बना हुआ है उनमें पुरानी सोहबतियाबाग, नयी सोहबतियाबाग, शिवपुरी मार्ग अल्लापुर, तुलारामबाग, अलोपीबाग आदि शामिल हैं। इन मोहल्लों के चार हजार घरों के लाखों लोग इस संकट का सामना कर रहे हैं। इसकी शिकायत भी पूर्व में की गई लेकिन सुनवाई नही हुई। जन सुनवाई में पहुंचे लोगों ने कहा कि जल्द यह समस्या दूर नही हुई तो लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उनका कहना था कि पाइप लाइन में लो प्रेशर के कारण घरों में टुल्लू पम्प चलाने पर भूतल पर पानी नही पहुंच रहा है। कुछ मोहल्लों में घरों के दूसरे और तीसरे तल पानी नही पहुंच पा रहा है। कई घरों में दूषित जल सप्लाई की शिकायत भी की गई। शिकायत करने वालों में पुराना सोहबतियाबाग राम ङ्क्षसह, ,नया सोहबतियाबाग चंद्रशेखर मिश्र, शिवपुरी मार्ग अल्लापुर मोहन गुप्ता और तुलारामबाग मनीष मिश्रा शामिल रहे। उन्होंने कहा कि मजबूरी में पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

पूर्व पार्षद ने सौंपा ज्ञापन
इस समस्या को लेकर इन मोहल्लों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग और जीएम जलकल कुमार गौरव को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह भी उपस्थित रहे। जवाब में जीएम जलकल ने कहा कि पेयजल की मुख्य पाइप लाइन में फाल्ट आ गयी थी जो मिल नहीं रही थी। अब फाल्ट मिल गई है, पेयजल की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होकर सीवर लाइन से कनेक्ट हो गई थी। इसलिए प्राब्लम हो रही थी। उन्होंने जल्द समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।

74 लोगों ने दिया शिकायती पत्र
मंगलवार को बिजली,पानी, सीवर, सड़क, सफाई आदि समस्याओं को लेकर 74 लोगों ने शिकायती पत्र दिया। नगर आयुक्त ने जन शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरङ्क्षवद राय, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, संजय ममगई, मदन गोपाल,नीरज ङ्क्षसह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अभिषेक ङ्क्षसह, पशुधन अधिकारी डा। विजय अमृत राज, राधे कृष्ण लाल आदि मौजूद रहे।