सपा सरकार के चार साल पूरे होने पर मनाया गया विकास दिवस

दर्जा प्राप्त मंत्री ने दिव्यांगों को बांटी ट्राईसाइकिल

ALLAHABAD: उप्र सरकार ने सत्ता ग्रहण करते समय जो वादे किए थे उन्होंने तीन साल में पूरा कर दिया। उप्र श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष समाजवादी चिंतक शतरुद्र प्रकाश ने समाजवादी विकास दिवस के मौके पर हुए आयोजन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद को राज्य विवि की सौगात मिल चुकी है। जनेश्वर मिश्र पुस्तकालय की स्थापना जल्द होगी। मेट्रो के डीपीआर को भी जल्द मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने प्रयाग संगीत समिति में आयोजित भव्य समारोह के दौरान 102 एंबुलेंस सेवा एवं हिला हेल्पलाइन एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

और भी मिली सौगातें

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद के सिविल लाइंस एरिया को लखनऊ के हजरतगंज से भी शानदार तरीके से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने पार्टीजनों से सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। श्रम विभाग की ओर से 200 लाभार्थी मजदूरों को साइकिल व पचास दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कन्या विद्याधन, लोहिया आवास, जननी सुरक्षा, मातृत्व लाभ योजना आदि के लाभार्थियों को उन्होंने चेक व स्वीकृति आदेश प्रदान किए। इस मौके पर प्रदेश शासन से नामित नोडल अधिकारी ग्राम्य विकास आयुक्त कामराज रिजवी, कमिश्नर राजन शुक्ला, डीएम संजय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया। डीएम ने कहा कि जिले में सर्वाधिक डीबीटी खाते खुलवाए गए।

एक पावर प्लांट शुरू, दूसरे पर चल रहा काम

सीएम अखिलेश यादव द्वारा मेजा पावर प्लांट के उदघाटन और करछना पावर प्लांट के शिलान्यास की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष कृष्णामूर्ति यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, सैय्यद इफ्तिखार हुसैन, प्रकाश राय, सीडीओ अटल कुमार राय आदि मौजूद रहे।

आकर्षण का केंद्र रहे प्रदर्शनी पांडाल

इस दौरान श्रम विभाग, पशुपालन, स्वास्थ्य, समंवित बाल विकास, वन विभाग, लघु सिचाई व कृषि विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी पांडाल आकर्षण का केंद्र रहे। सूचना विभाग की एलईडी वैन द्वारा आज के अवसर पर लखनऊ में सीएम द्वारा प्रसारित संदेश का सजीव प्रसारण किया गया।

बाक्स

छात्रसभा से निकाली साइकिल रैली

समाजवादी पार्टी के चार वर्ष पूरे होने की खुशी में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रों ने साइकिल रैली निकाली। जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डु के नेतृत्व में रैली छात्रसंघ भवन से निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। रैली प्रयाग संगीत समिति जाकर समाप्त हुई, जहां समाजवादी विकास दिवस के कार्यक्रम में छात्र शामिल हुए। इसमें प्रमुख रुप से अजीत यादव विधायक, अभिषेक यादव, अवनीश यादव, अंकित त्रिपाठी, डीपी यादव, अरविन्द सरोज आदि शामिल हुए।