- धूनमगंज में गति कंपनी का मामला, एफआईआर दर्ज

ALLAHABAD: धूमनगंज में गति कंपनी के ऑन लाइन शॉपिंग सेल के इंचार्ज ने गबन कर दिया। उसने कलेक्शन के रुपए कंपनी के एकाउंट में जमा नहीं करवाए। जब ऑडिट में मामला खुला तो उसने कुछ रुपए तो जमा करा दिए लेकिन बची हुई रकम को देने से इंकार कर दिया। इस पर बुधवार को धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई।

एक साल से जारी था खेल

गबन का आरोप लगा है गति के ऑन लाइन सेल के इंचार्ज रहे अंकित पांडेय पर। होलागढ़ के मायरी गांव का रहने वाला अंकित दिसंबर 2014 से गति में काम कर रहा था। गति कैश ऑन डिलीवरी का काम भी करती है। आरोप है कि अंकित ने कैश ऑन डिलीवरी के दो लाख 84 हजार 783 रुपए गबन कर दिए। ऑडिट में मामला खुला तो अंकित ने गलती मानी और कहा कि वह सारे रुपए जमा करा देगा। उसने कंपनी को लिखित में बयान भी दिया। धीरे-धीरे उसने दो लाख रुपए जमा भी कर दिए लेकिन बाद में उसने 79 हजार 382 रुपए जमा करने से इंकार कर दिया। जब उसने रुपए देने से साफ मना कर दिया तो गति की इंचार्ज मंजू शुक्ला ने उसके खिलाफ बुधवार को धूमनगंज थाने में गबन, धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवा दी।