प्रयागराज ब्यूरो । शिविर मंगलवार को भी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। शिविर का इनॉगरेशन सीनियर जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता, जस्टिस महेश चंद्र त्रिपाठी, जस्टिस अनीश गुप्ता और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि ऐसे शिविरों से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह, सीएमओ आशु पांडेय ने न्यायमूर्ति अनीश गुप्ता के आंखों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
एलोपैथ के साथ होम्योपैथ के डॉक्टर भी रहे मौजूद
बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और शिविर संयोजक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में एलोपैथी, होम्योपैथी विधाओं के चिकित्सक मौजूद रहे। यूरोलॉजिस्ट डॉ। दिलीप चौरसिया, नेफ्र ोलॉजिस्ट डॉ। अरविंद गुप्ता, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ। कमलेश सोनकर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ। शाहिद, चेस्ट रोग विभाग के डॉ। अमिताभ शुक्ला, डॉ। जाहिद, मेडिसिन विभाग डॉ। जितेंद्र शुक्ला, डॉ। आनंद सिंह, डॉ। अभिषेक कुमार द्विवेदी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ। पल्लवी सिंह, नाक कान गला के डॉ। राम सिया सिंह, सर्जरी विभाग से डॉ। बीके पांडेय, डॉ। कृष्ण सिंह, मनोचिकित्सक डॉ। वीके सिंह, डॉ। अभिषेक प्रताप सिंह, हड्डी रोग विभाग के डॉ। हसमत और डॉक्टर शशि कुमार, न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ। सचिन सिंह, नेत्र रोग विभाग के डॉ। आनंद शुक्ला, डॉ। क्षमा द्विवेदी, डॉ। मुनींद्र, डॉ। अपराजिता चौधरी के साथ जूनियर रेजिडेंट, चीफ फार्मासिस्ट कमलेश त्रिपाठी सहयोगियों के साथ मौजूद रहे। जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ। संजीव वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ। देवेंद्र कुमार, डॉ। निशि पाठक सहित होम्योपैथी विधा के कई चिकित्सक और फार्मासिस्ट मौजूद रहे। अधिवक्ताओं को दवाई भी मुफ्त में दी गई। जिन अधिवकताओं में गंभीर बीमारियों की शिकायत मिलीं उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में संबंधित चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह दी गई। बड़ी संख्या में अधिवकताओं ने आंखों की जांच भी कराई। मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर 50 से अधिक अधिवक्ताओं को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। कहा गया कि वह इसके लिए मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं। चश्मे का नंबर भी दिया गया। एसोसिएशन के महासचिव नितिन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, अरविंद श्रीवास्तव, स्वर्णालता सुमन, सचिव (प्रशासन) सर्वेश कुमार दुबे, अंजना चतुर्वेदी, सूर्य प्रकाश मौर्या, लब्ध प्रतिष्ठ मिश्रा, सतेंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में बार पदाधिकारी तथा हाई कोर्ट के अधिवक्ता-कर्मचारी मौजूद रहे।