- आरपीएफ की टीम ने एक टिकट वेंडर को किया गिरफ्तार

ALLAHABAD: जरूरतमंद पैसेंजर्स को तत्काल टिकट मिल सके। आईआरसीटीसी के एजेंट और दलाल तत्काल में खेल न कर सकें, इसके लिए क्भ् जून से रेलवे टिकट की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। लेकिन बदलाव के बाद भी आईआरसीटीसी के एजेंटों का खेल जारी है। एजेंट्स अब भी पर्सनल आईडी के थ्रू टिकट निकाल रहे हैं।

आरपीएफ ने पकड़ा

तत्काल टिकट बुक करने के साथ ही प्रतिबंधित टाइम में पर्सनल आईडी से टिकट बनाने का मामला मंगलवार को एक बार फिर प्रकाश में आया। आरपीएफ ने लीडर रोड स्थित कुतुब ट्रैवल से आईआरसीटीसी के एक एजेंट को अरेस्ट किया। उसका नाम कुतुब समीर बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर वीपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा तो वहां से पर्सनल आईडी पर बनाए गए ख्भ् जून के बाद के करीब नौ टिकट बरामद हुए। जिनकी कीमत ख्म् हजार ब्09 रुपए बताई जा रही है। बरामद टिकट को कैंसिल कर दिया गया है।