-महात्मा गांधी के जयंती पर सिटी में हुए कई आयोजन

-लोगों ने श्रद्धा के साथ गांधी जी के विचारों को किया याद

ALLAHABAD: सत्य और अहिंसा जैसे हथियार के दम पर देश को गुलामी से मुक्त करा कर विश्व को इस अनोखे हथियार की शक्ति की पहचान कराने वाले महात्मा गांधी की जयंती पर शुक्रवार को विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूलों से लेकर सभी शिक्षण संस्थाओं, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में लोगों ने राष्ट्र पिता को याद किया। समाज को एकता के सूत्र में बांधने के राष्ट्र पिता के प्रयास को लोगों ने आत्मसात करने की कसम ली। इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग की तरफ से चरखा कातने का सार्वजनिक प्रदर्शन हुआ। लोगों से खादी को अपनाने की अपील की गई।

स्कूलों में भी स्टूडेंट्स ने किया याद

गवर्नमेंट इंटरमीडिएट कॉलेज, बेसिक विद्यालयों में तमाम आयोजन किए गए। बच्चों को बापू के बारे में बताया गया और उनका योगदान याद किया गया। स्कूलों में सफाई अभियान भी चलाया गया। जिला प्रशासन के कार्यालयों में भी इस मौके पर प्रोग्राम आयोजित किए गए। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस में शुक्रवार को गांधी जयंती समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश निरीक्षक पूर्वी उत्तर प्रदेश विजय उपाध्याय द्वारा ध्वजा रोहण से हुआ। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बनाए रखने के लिए स्कूल के सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स व स्टूडेंट्स ने मिलकर आस पास के क्षेत्रों की सफाई की। राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में भी राष्ट्रपिता की जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पतंजलि ऋषिकुलम् के प्रांगण में आयोजित हुए समारोह की शुरुआत चीफ गेस्ट स्कूल के निदेशक यशवर्धन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया। श्री नारायणी आश्रम बालिका इंटर कालेज में गांधी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति हुई। मां भारती प्ले स्कूल, और गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भी गांधी जयंती समारोह का आयोजन हुआ। क्रियायोग संस्थान एवं अनुशंधान केन्द्र झूंसी की ओर से योगी सत्यम एवं क्रियायोग विशेषज्ञा ज्ञानमाता डॉ। राधा सत्यम ने गांधी जंयती से गांवों में घूम-घूम कर लोगों को योग की जानकारी देने के लिए अभियान की शुरुआत की। गांधी विचार मंच की ओर से गांधी जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार लोगों के सामने रखे। एमएनएनआईटी में भी गांधी जयंती समारोह का आयोजन हुआ। भाग्योदय कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट राजापुर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।