आश्वासन के दो दिन बाद भी त्रुटि सुधार का मौका नहीं मिलने पर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के 69000 पदों के अन्तर्गत आवेदन में मामूली त्रुटियों में सुधार करने का मौका देने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर जुट गए। अभ्यर्थी परिषद सचिव ने मामूली त्रुटियों में सुधार के लिए प्रत्यावेदन लेने की मांग कर रहे है। बीते दिनों 69 घंटों की भूख हड़ताल के बाद सचिव ने मौका देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी। लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को सैकड़ों की संख्या में परिषद कार्यालय पर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे।

रात में भी डटे रहे अभ्यर्थी

आवेदन में संशोधन की मांग को लेकर सोमवार को शुरू हुए प्रदर्शन के बाद कई अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठ गए। अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा। तब तक वह अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे। इस मौके पर प्रदर्शन के दौरान शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में प्रीति कुमारी लखनऊ, नलनी वर्मा लखनऊ, सरस्वती रायबरेली, आरती रायबरेली, पूजा वर्मा बागपत, रीना चौहान, प्रीति पटेल गाजीपुर, रीता, सुरुचि सिंह, अनुपम भारती आयोध्या, सोनम चित्र कूट,शिवानी पाडेय, राजमणि गौतम ,आशुतोष श्रीवास्तव, विकास आगरा, अतुल सिंह आयोध्या, आशीष मिश्रा, आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।