प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि का कोई खास असर फिलहाल नहीं हो रहा है। क्योंकि यमुना का जल स्तर स्थिर होने से जितनी तेजी से गंगा के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। उतनी ही तेजी से जल आगे बढ़ रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में भी जल स्तर की वृद्धि में कमी आने की उम्मीद नहीं है। क्योकि अभी करीब दो लाख क्यूसेक पानी और नरौरा बांध से छोड़े जाने की संभावना है। इसकी वजह से दो-तीन दिनों तक जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। सिंचाई विभाग के बाढ़ प्रखंड द्वारा तीन-चार दिनों बाद जलस्तर में कमी होने की उम्मीद जताई गई है।