प्रयागराज ब्यूरो । गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करी करने वाले गैंग के गुर्गे का नाम मुंशी लाल पटेल है। पुलिस के मुताबिक वह प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र स्थित गजेहड़ी धनीपुर गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गांजा तस्करी करने वाले गैंग का सरगना प्रतापगढ़ का ही है। उसी के इशारे पर वाराणसी से रोडवेज बस के जरिए गांजा प्रतापगढ़ ले जाया जाता है। उसने कहा कि रास्ते में दूसरे वाहनों से आने और जाने पर चेकिंग व पकड़े जाने का
डर अधिक रहता है। जबकि रोडवेज बस स्टैंड पर या बस में चेकिंग नहीं होती। इस लिए वाराणसी गांजा लेकर रोडवेज बस से ही प्रतापगढ़ तक वह ले जाता है। इसके पहले भी वह कई बार बस से गांजे की तस्करी कर चुका है। एक खेप सुरक्षित प्रतापगढ़ पहुंच जाने पर उसे गैंग के सरगना द्वारा पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। गिरफ्तार किए गए शातिर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

गश्त के दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पीछे अभियुक्त संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। रोक कर पूछताछ किए जाने पर वह सही उत्तर नहीं दे सका। इस पर ली गई तलाशी में गांजा बरामद हुआ।
बीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस