प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एयरशो के दौरान शहरियों को जाम में न फंसना पड़े। इसके लिए छह और आठ अक्तूबर के कार्यक्रम को लेकर रूट डायर्वजन प्लान जारी कर दिया गया है। ऐसे में छह और आठ को बेहद जरुरी होने पर ही शहर में काम से निकलें। छह और आठ को शास्त्री ब्रिज और नए यमुना पुल पर दोपहर में ढाई बजे से लेकर शाम तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा।

बमरौली धूमनगंज में बंद रहेंगे वाहन
छह अक्तूबर को सुबह पांच बजे से दोपहर बारह बजे तक बमरौली से धूमनगंज के बीच वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। शहर से धूमनगंज जाने वाले लोग राजरूपपुर, झलवा चौराहा, डीआरएम आफिस रोड से जा सकते हैं। बमरौली से शहर जाने के लिए पूरामुफ्ती, मंदर मोड़ से एयरपोर्ट रोड से जाया जा सकता है। कोखराज से शहर के लिए सभी बड़े वाहनों की इंट्री बंद रहेगी। मुंडेरा मंडी गेट और ट्रान्सपोर्ट नगर से किसी भी वाहन को सुबह पांच बजे से बारह बजे तक निकलने नहीं दिया जाएगा।

लेप्रोसी पर रोकी जाएंगे वाहन
नैनी लेप्रोसी चौराहा से शहर के अंदर ई रिक्शा, टेम्पो, प्राइवेट बस, सिटी बस और रोडवेज बस नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों की नो इंट्री दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक रहेगी।

अंदावा से रहेगी शहर में नो इंट्री
वाराणसी और जौनपुर से आने वाले वाहन अंदावा चौराहा से सहसों, थरवई होते हुए फाफामऊ के रास्ते शहर पहुंच सकेंगे। झूंसी से शहर में वाहनों की नो इंट्री रहेगी। यह नो इंट्री दोपहर एक बजे से रात में आठ बजे तक रहेगी।

वीआईपी हो जाएगी कानपुर रोड
छह और आठ अक्तूबर को एयरफोर्स स्टेशन से जीटी जवाहर तक कानपुर रोड वीआईपी हो जाएगी। इस पर दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक ई रिक्शा, टेंपो, प्राइवेट बसें, सिटी बस और रोडवेज बस नहीं चलेगी।

यहां खड़े करें वाहन
हर्षवर्धन चौराहा, नागवासुकी, दारागंज गल्ला मंडी और नैनी में नव प्रयागम में बनी पार्किंग में लोग अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे। झूंसी की तरफ से आने वाले लोग टीकरमाफी आश्रम के पास वाहन खड़ा कर सकेंगे।