प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव की मतदान ट्रेनिंग का आगाज आज से हो रहा है। दो स्कूलों में तीन दिनों तक 11 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए सुपर मास्टर ट्रेनर और मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई गई है। इनकी उपस्थिति में कर्मचारियों को ट्रेंड किया जाएगा। उन्हें ईवीएम और वीवी पैट की वर्किंग के बारे में गहराई से बताया जाएगा।

केवल दो पदों पर होगी ट्रेनिंग
जिले में कुल पोलिंग बूथों की संख्या 4712 है और प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जानी है।
18 से 20 अप्रैल के बीच होने वाली ट्रेनिंग में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षित किया जाएगा।
बाकी दो कर्मचारियों को दूसरी ट्रेनिंग में प्रशिक्षण दिया जाना है।
ट्रेनिंग कचहरी के नजदीक स्थित मेरी लूकस गल्र्स एंड कॉलेज और बिशप जानसन कॉलेज में दो शिफ्ट में दी जाएगी।
जिसमें पहला सेशन सुबह दस से एक बजे और दूसरा सेशन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगा।

एक नजर में ट्रेनिंग शेड्यूल
कॉलेज- बिशप जानसन गल्र्स स्कूल एंड कॉलेज
डेट पहली शिफ्ट दूसरी शिफ्ट
18 अप्रैल 1 से 960 961 से 1920
19 अप्रैल 1921 से 2880 2881 से 3840
20 अप्रैल 3841 से 4800 4801 से 5760
कॉलेज- मेरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज
डेट पहली शिफ्ट दूसरी शिफ्ट
18 अप्रैल 5761 से 6720 6721 से 7680
19 अप्रैल 7681 से 8640 8641 से 9600
20 अप्रैल 9601 से 10560 10561 से अंत तक

विवाद से बचने के लिए बनाया स्ट्रांग रूम
चुनाव के पूर्व प्रशिक्षण के लिए लगाई जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट को लेकर किसी प्रकार का विवाद न हो, इससे बचने के लिए चुनाव आयोग ने पहली बार प्रशिक्षण केंद्रों में अस्थाई स्ट्रांग रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। यहां पर प्रशिक्षण के लिए लगाई जाने वाली ईवीएम को रखा जाएगा। इससे पहले मुंडेरा मंडी स्थिति ईवीएम को रोजाना प्रशिक्षण केंद्रों पर लाना और फिर उन्हे वापस रखवाना पड़ता था। इसको लेकर काफी मशक्कत होती थी। बता दें कि इस बार ट्रेनिंग में 1416 ईवीएम और वीपीपैट की आवश्यकता होगी। इनके जरिए तीन दिनों में कुल मिलाकर 11310 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिया जाना है।

बताएंगे ईवीएम से जुड़ी हर बात
तीन दिन तक चलने वाली ट्रेनिंग में सुपर मास्टर ट्रेनर्स को लगाया गया है। यह सभी मतदान कार्मिकों को ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी सभी तकनीकी चीजों से अवगत कराएंगे। किसी प्रकार से मशीनें फंक्शन करती हैं और प्राब्लम आने पर क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इसके बारे में भी मतदान कार्मिकों को बताया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। यह मतदान ईवीएम और वीपीपैट के जरिए कराया जाएगा।

पहली बार होगा कि अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। इनमें रखे जाने के बाद ईवीएम सीधे 6 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हटाई जाएंगी। फिर इन्हे वापस मुंडरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूप में रख दिया जाएगा।
फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज