प्रयागराज ब्यूरो ।अगर एक से पांच जून के बीच सब्जियों का दाम बढ़ जाए तो कोई आश्चर्य की बात नही होगी। क्योंकि इस दौरान लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर मुंडेरा थोक सब्जी मंडी बंद रहेंगी। यही कारण है कि मंडी के आढ़तिए किसानों से फिलहाल माल लाने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि अपना माल वह शहर के दूसरी मंडियों में जाकर बेच सकते हैं। प्रशासन ने आढ़तियों से मतगणना के दौरान मंडी बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

बाहर से आ रही हैं सब्जियां

गर्मी के सीजन में वैसे भी सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं। इनमें आलू, प्याज, लहसुन, फूलगोभी, पत्तागोभी और शिमला मिर्च आदि दूसरे प्रदेशों से आ रही है। इनके दाम अभी भी बढ़े हुए हैं। अगर मतणगना के दौरान पांच दिन मंडी बंद रहती है तो इनकी आवक नही होने से बिचौलिए अधिक महंगी सब्जी बेचेंगे। इससे आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। खुद सब्जी व्यापारियों का कहना है कि लोगों को इस दौरान सोच समझकर सब्जी की खरीदारी करनी होगी।

किसानों को होगा नुकसान

आढ़तियों का कहना है कि अभी से लेकर पांच जून तक किसानों को मंडी में माल नही लाना है। अगर लाएंगे तो उनका नुकसान होगा। माल बिकेगा नही और रखे हुए खराब हो जाएगा। क्योंकि 22 से 26 के बीच मतदान को लेकर मुंडेरा मंडी को बंद रखा गया था और अब एक जून से फिर से मंडी में ताला लग जाएगा। इस समय मंडी में 700 आढ़तिए मौजूद हैं और रोजाना यहां से लाखों का कारोबार होता है। उनका कहना है कि किसान शहर की दूसरी मंडियों में अपना माल बेच सकते हैं।

चार जून को होगी मतगणना

प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना चार जून को होने जा रही है। इस दौरान दोनों सीट का परिणाम आएगा। यही कारण है कि प्रशासन ने पांच दिन के लिए मंडी बंद रखने को कहा है। इस दौरान कुछ दुकानदार रोड पर दुकान लगाएंगे। बाकी आढ़त बंद रहेगी। बता दें कि मंडी में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है। इसकी सुरक्षा केलिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

मेरी अपील है कि किसान पांच जून तक मंडी में अपना माल लेकर न आएं। बल्कि वह इसे शहर की दूसरी मंडी में बेच सकते हैं। एक से पांच जून तक मंडी बंद होने से उनका माल खराब हो सकता है।

सतीश कुशवाहा, अध्यक्ष, मुंडेरा फल सब्जी व्यापार मंडल प्रयागराज