प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ओवरहालिंग कारखाने का रेलवे में बहुत महत्व है। मशीनों की मरम्मत बहुत सावधानी का कार्य है। मशीन की खराबी से रेलवे को नुकसान होता है। इसलिए सभी मशीनों की देखरेख में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। रेलवे का सारा सिस्टम मशीन पर निर्भर है। इसलिए सभी मशीनों के रखरखाव में कोई लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
जीएम उत्तर मध्य रेलवे रविंद गोयल ने शनिवार को ओवरहालिंग कारखाना का मुआयना किया। ओवरहालिंग कारखाने में मशीनों की मरम्मत चल रही थी। जीएम ने मशीनों की मरम्मत को लेकर जानकारी ली। जीएम ने रेल ट्रैक मेनटेन करनी वाली मशीनों को देखा। जीएम ने संबंधित अफसरों से कहा कि वह इस बात का भी ध्यान रखें कि जब मशीन ओवरहालिंग के बाद फील्ड में जाए तो उसकी परफारमेंश ठीक है कि नहीं। जीएम ने कहा कि ओवरहालिंग कारखाने को भी जोनल स्तर पर महत्व मिलना चाहिए। इस दौरान जीएम के साथ प्रयागराज मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी भी शामिल रहे। मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कारखाने के अफसरों से मशीनों को लेकर जानकारी ली। कहा कि सभी मशीनों का रिपोर्ट कार्ड मेनटेन होना चाहिए। मशीनों की मरम्मत महत्वपूर्ण कार्य है। मशीनों की जांच में कई स्तरों पर रिपोर्ट बनाई जानी चाहिए।