03

मई से 15 दिन तक विशेष पंक्चुअलिटी अभियान चलाने का निर्देश दिया है जीएम एनसीआर ने

01

से डेढ़ घंटे का समय निर्धारित है मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए मिर्जापुर से इलाहाबाद पहुंचने का

05

घंटे तक का समय लग रहा है ट्रेनों को मिर्जापुर से इलाहाबाद पहुंचने में

6.15

बजे निधार्रित समय पर मुगलसराय पहुंची थी हावड़ा से चली कालका मेल

01

बजे पहुंची इलाहाबाद, मुगलसराय से आने में लगा दिया सात घंटे से अधिक का समय

------------------

रियलिटी चेक

एनसीआर के 'पंक्चुअलिटी' अभियान की निकली हवा, रीजन में आते ही लेट हो रही ट्रेन

जीएम ने सभी अधिकारियों को हर घंटे ट्रेनों की लोकेशन लेकर सुधार के लिए दिया था निर्देश

ALLAHABAD: दिल्ली-हावड़ा के साथ ही मुंबई रूट पर दौड़ रही ट्रेनों की लेटलतीफी कम करने के लिए जीएम एनसीआर ने 03 मई से 15 दिन तक विशेष पंक्चुअलिटी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। लेकिन निर्देश का कोई खास असर अब तक नजर नहीं आ रहा है। स्थिति ये है कि एनसीआर में एंट्री करते ही ट्रेनें पहले भी पीटती थीं और अब भी घंटों पीट रही हैं।

पांच घंटे में पूरी हुए एक घंटे की दूरी

ट्रेनों की पंक्चुअलिटी चेक करने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने शनिवार को रियलिटी चेक करने के लिए मिर्जापुर से इलाहाबाद तक का सफर किया। जिस दूरी को तय करने में एक से डेढ़ घंटा का समय लगना चाहिए, उसे पूरा करने में पांच घंटे का समय लग गया।

रेलवे क्रासिंग के बीच खड़ी रही आधा घंटा

रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के जरिये ट्रेनों की टाइमिंग और लेटलतीफी पर नजर डाली गई तो पता चला कि हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली कालका मेल शनिवार की सुबह निर्धारित समय सुबह के 6.15 बजे मुगलसराय जंक्शन पहुंची। वहां से रवाना होते ही कालका मेल की लेट-लतीफी शुरू हो गई। मिर्जापुर आते-आते यह 40 मिनट लेट हो गई। 8.15 बजे मिर्जापुर पहुंची ट्रेन मांडा स्टेशन पहुंचने तक 2.30 घंटा लेट हो गई। करछना स्टेशन रेल फाटक के पहले कालका मेल को 20 मिनट तक रोका गया। सुबह 10.30 बजे वहां से चली तो रेलवे फाटक के बीचोबीच फिर रूक गई। इससे करछना रेलवे फाटक पर आवागमन बाधित हो गया। ट्रेन में सवार पैसेंजर्स तो परेशान थे ही क्रासिंग के दोनों तरफ भी लंबी लाइन लग गई। करीब 30 मिनट ट्रेन वहीं खड़ी रही।

आगे वाली ट्रेन भी थी डिस्टर्ब

कालका मेल के आगे-आगे अगरतला-आनंद विहार सुंदरी एक्सप्रेस चल रही थी। ये मुगलसराय से इलाहाबाद के बीच करीब पांच घंटा लेट हुई। वहीं कालका मेल निर्धारित समय सुबह के नौ बजे की जगह चार घंटा 15 मिनट की देरी से दोपहर के 1.15 बजे इलाहाबाद जंक्शन पहुंची।

अन्य ट्रेनों का हाल भी वही

मुगलसराय-इलाहाबाद पैसेंजर मुगलसराय जंक्शन से राइट टाइम रवाना हुई। मिर्जापुर पहुंचते-पहुंचते 35 मिनट और इलाहाबाद जंक्शन अपने निर्धारित समय 9.15 बजे से चार घंटे देरी से दोपहर के डेढ़ बजे इलाहाबाद जंक्शन पहुंची।

करछना से जंक्शन आने में ढाई घंटे

एक से डेढ़ घंटे में मेल व एक्सप्रेस ट्रेन के मिर्जापुर से इलाहाबाद पहुंचने का समय निर्धारित है। लेकिन यहां केवल करछना से इलाहाबाद जंक्शन तक ट्रेनों को पहुंचने में दो से ढाई घंटे का समय लग रहा है।

ये है ट्रेनों की लेटलतीफी का हाल

12487 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस 28.05 घंटा

12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस 3.30 घंटा

12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 4 घंटा

12496 प्रताप एक्सप्रेस 5 घंटा

12506 आनंद विहार गुवाहाटी नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

14116 हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस 12 घंटा

12323 हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस 4.30 घंटा

14019 अगरतला आनंद विहार सुंदरी एक्सप्रेस 8.30 घंटा

12311 हावड़ा-कालका मेल 4 घंटा

18101 टाटा-जम्मूतवी मूरी एक्सप्रेस 6 घंटा

14164 संगम एक्सप्रेस 6 घंटा

63237 मुगलसराय-इलाहाबाद पैसेंजर 4 घंटा

04134 बांद्रा टर्मिनस-इलाहाबाद समर स्पेशल ट्रेन 9 घंटा

ट्रेनों की पंक्चुअलिटी सुधारने का पूरा प्रयास चल रहा है। जीएम के आदेश पर पूरा महकमा लगा हुआ है। इसके बाद भी बंचिंग और ट्रैक मेंटीनेंस की वजह से ट्रेनें लेट हो रही हैं।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल