प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रेलवे और उसके प्रत्येक यात्री की सुरक्षा का जिम्मा रेलवे सुरक्षा बल का है। रेलवे सुरक्षा बल के प्रत्येक जवान को अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाना चाहिए। इसके लिए जरुरी है कि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के प्रशिक्षण में कोई कमी न रहे। ताकि उच्च प्रशिक्षित जवान अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा सकें।

यह बातें उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने कहीं। जीएम रविंद्र गोयल रविवार को आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। जीएम ने रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा ने जीएम को ट्रेनिंग सेंटर की गतिविधियों की जानकारी दी। जीएम ने ट्रेनिंग सेंटर के क्लासरूम, लाइब्रेरी, सिम्युलेटर कक्ष, जिम, ऑडिटोरियम, मेस और ग्राउंड का विजिट किया। जीएम ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर की जरुरतों को पूरा किया जाएगा। जीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जवानों को सॉफ्ट स्क्लि, स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में डीप नालेज दी जाए।
इस दौरान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एम सुरेश, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, सहायक सुरक्षा आयुक्त सुदीप कुमार घोष एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।


रेलवे में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
रेलवे ने अभियांत्रिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में 128 वें मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यालय से 12, प्रयागराज मंडल से 11, झांसी मंडल से 4, आगरा मंडल से 5 सुपरवाइजरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान सुपरवाइजरों को व्यक्तिव का समग्र विकास, अभिप्रेरण, अनुशासन एवं अपील नियम, तनाव प्रबंधन, लीडरशिप, आचरण नियम, आपूर्ति प्रबंधन, आरटीआई, निविदा प्रबंधन, टेंडर अनुबंध में की जाने वाली गलतियां, सतर्कता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर जानकारी दी गई। डा.जेपी रावत प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया।