तेलियरगंज के दधिकांदो मेले में निकली भगवान की सवारी तो जगह- जगह बरसे पुष्प

झांकी के साथ समाज को संदेश देने वाली झाकिंया रहीं आकर्षण का केन्द्र

ALLAHABAD: भगवान श्रीकृष्ण की राजसी सवारी अग्रज बलदाऊ संग निकली। रत्न जडि़त मुकुट, आकर्षक वस्त्र और हाथों में मुरली धारण किए श्रीकृष्ण व उनके भ्राता बलदाऊ का दिव्य स्वरूप हर किसी को मोहित कर गया। हाथी पर रखे चांदी के हौदे पर विराजमान होकर निकले श्रीकृष्ण-बलदाऊ की एक झलक पाने को नर-नारी व बच्चे आतुर नजर आये। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा व कृष्ण-बलदाऊ का जयकारा लगाकर लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।

टिमटिमाते बल्बों की चकाचौंध

यह नजारा दिखा तेलियरगंज, रसूलाबाद दधिकांदो मेले का। शनिवार को लगे मेले में रातभर खासी रौनक रही। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र रंग-बिरंगी लाइटों की चकाचौंध से जगमगाता रहा। इस मौके पर हजारों नर-नारी व बच्चों का हुजूम भी जुटा। बच्चों ने मनपसंद गुब्बारे व खिलौने खरीदे, साथ ही चुरमुरा, चाट एवं मिठाई का भी आनंद लिया। मेले में सभी ने मिलकर झूले व जादूगरी का मजा लिया। वहीं रात्रि जैसे-जैसे बीत रही थी, मेला क्षेत्र में पहुंचने वालों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही थी। आधी रात में हाथी पर रखे चांदी के हौदे में सवार होकर श्रीकृष्ण अग्रज बलदाऊ के साथ सड़क पर निकले तो हर कोई उन्हें टकटकी भरी निगाहों से देखता रहा।

लहराई ध्वज-पताका, 11 फिट की विशाल प्रतिमा का दिखा आकर्षण

इसमें श्रीकृष्ण द्वारा उपदेश देती चांदी की 11 फीट की ऊंची विशाल प्रतिमा सबके आकर्षणका केंद्र रही। इसके अलावा हनुमान जी, भोले नाथ की भव्य सवारी देखते ही बनी। वहीं श्रीकृष्ण की रासलीला, माखनचोरी, कंस वध, कालियानाग वध एवं नमामि गंगे की चौकी मां गंगा की स्वच्छता का संदेश दे रही थी। सर्वप्रथम ठाकुरद्वारा रसूलाबाद में पूर्व मंत्री डॉ। नरेंद्र सिंह गौर, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी रामवृक्ष यादव, महावीर यादव, प्रभाशंकर पांडेय, अमर सिंह राठौर, डॉ। शैलेश पांडेय आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान का पूजन कर दल का शुभारंभ किया। ध्वज-पताका, बैंडबाजा के साथ निकला दल आवास विकास कालोनी, अवतार टाकिज, तेलियरगंज बैरियर होते हुए वापस रसूलाबाद घाट आकर समाप्त हुआ। दल में हनुमान चंद्र चौरसिया, हीरालाल, लल्लन लाल, अवध नारायण मिश्र, अंजनी सिंह आदि शामिल रहे।