पोर्टल पर नहीं खुल रहा है जीएसटीआर-9 फार्म, 31 दिसंबर है फार्म भरने की लास्ट डेट

PRAYAGRAJ: जीएसटी में रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों को एनुअल रिटर्न भरना है। इसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर है। इसके बाद भी जीएसटी पोर्टल पर एनुअल रिटर्न का फार्म जीएसटीआर-9 अवेलेबल नहीं है। अब व्यापारी परेशान हैं।

डेट खत्म, फार्म अपडेट नहीं

अभी तक व्यापारी ट्रान वन फार्म भरने के लिए परेशान थे। अब एनुअल रिटर्न उनके लिए समस्या बनती चली जा रही है। ट्रान वन की लास्ट डेट खत्म हो गई, लेकिन पोर्टल पर फार्म अपडेट नहीं हुआ। एनुअल रिटर्न के लिए जीएसटीआर-9 फार्म व्यापारियों को 31 दिसंबर तक भरना है। जीएसटीआर-9 फार्म पोर्टल पर दिख रहा है, लेकिन फार्म खुल नहीं रहा।

जीएसटी काउंसिल ने यदि व्यापारियों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। क्योंकि एनुअल रिटर्न जीएसटी में रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों को भरना है। पोर्टल पर फार्म अपडेट नहीं दिखा रहा है।

संतोष पनामा

संयोजक, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति