-इलाहाबाद, लखनऊ के कई थानों में दर्ज है गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे

ALLAHABAD: सूबे की राजधानी लखनऊ और इलाहाबाद में हत्या, अपहरण जैसी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले 20 हजार के शातिर बदमाश गुड्डा कसाई उर्फ मो। इरशाद पुत्र मो। ईशा निवासी गजिया थाना नैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुड्डा के खिलाफ लखनऊ और इलाहाबाद के कई थानों में अलग-अलग वारदात के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गुड्डा को जेल रोड स्थित खरकौनी में अवैध शस्त्र, चोरी की मोटरसाइकिल व नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया।

विभिन्न थानों में दर्ज हैं केसेज

पुलिस लाइन सभागार में रविवार की शाम 20 हजार के इनामी को मीडिया के सामने पेश करते हुए एसपी यमुनापार ने बताया कि नैनी इंस्पेक्टर पीके मिश्र एवं प्रभारी चौकी जेल रोड जितेन्द्र पाल सिंह की टीम ने अ‌र्न्तजनपदीय हत्यारोपी एवं आतंक का पर्याय बन चुके वांछित अपराधी गुड्डा कसाई को गिरफ्तार किया। गुड्डा कसाई नैनी थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। गुड्डा ने वर्ष 2017 में लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक बड़े व्यापारी का अपहरण करके फिरौती मांगी थी। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसको पैर में गोली लगी थी। इस दौरान पुलिस से उसे गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें मुख्य रूप से अपने मुहल्ले में भूतपूर्व सैनिक की चापड़ से काटकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। इसके अलावा गुड्डा के खिलाफ जनपद में करीब आधा दर्जन मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज है।