प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यह अफवाह पूरे दिन चलती रही। इसका कारण था आगरा-जयपुर रोड से पुलिस टीम के द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया जाना। चर्चाओं के अनुसार ये सभी अतीक के बेटे असद के करीबी हैं और घटना के बाद गुजरात चले गये थे। सूत्र बताते हैं कि गुड्डू कार की डिग्गी में छिपा हुआ था। वैसे न तो आगरा और न ही प्रयागराज पुलिस ने इस चर्चा या अफवाह की पुष्टि की है। चार लोगों को उठाये जाने की पुष्टि भी पुलिस ने नहीं की है।

गुजरात से लेकर नेपाल तक चेकिंग
उमेश पाल हत्याकांड में सीधे मुख्यमंत्री अपडेट ले रहे हैं। विधानसभा में प्रयागराज की यह घटना उठाये जाने पर उन्होंने सीधे सीधे कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जायेगा। सीएम की बातों को अमली जामा पहनाने के लिए पुलिस, एसटीएफ और इंटेलीजेंस की टीमें लगी हुई हैं। यह टीमें नेपाल, पश्चिम बंगाल, बिहार से लेकर गुजरात तक में सक्रिय हैं। सूत्र बताते हैं कि सोमवार की सुबह पुलिस की एक टीम ने आगरा जयपुर बार्डर पर चेकिंग लगाकर एक क्रेटा को पकड़ा है।

टोल प्लाजा के पास घेराबंदी के दौरान पुलिस ने क्रेन और ट्रक लगाकर राजस्थान की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया था। इसके बाद पुलिस ने क्रेटा कार को रोका तो उसमें तीन लोग मौजूद मिले। पुलिस ने इन्हें गिरफ्त में ले लिया तो पता चला कि एक अन्य सदस्य डिग्गी में मौजूद है। इसी के बाद अफवाह फैली कि डिग्गी में छिपकर सफर करने वाला गुड्डू मुस्लिम था। पुलिस इन चारों को लेकर कहां चली गयी? उनसे पूछताछ में क्या मिला? इसकी पुष्टि करने वाला कोई नहीं था। बताया तो यहां तक गया कि वे सभी असद के शूटरों के करीबी हैं और गुजरात से लौट रहे थे।

पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि न होने से इसे अफवाह ही बताया जा रहा है। बता दें कि गुड्डू मुस्लिम को उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने सीधे नामजद किया है। उसकी पहचान घटना के बाद सामने आयी सीसीटीवी फुटेज से भी हुई थी।