प्रयागराज ब्यूरो । विकास, रवि और रितिक। तीनों पक्के साथी हैं। तीनों को बियर पीना और लड़की घुमाना पसंद है। तीनों के पास गर्ल फ्रेंड है। ऐसे में इन दोनों काम के लिए इन तीनों को पैसे की जरुरत पड़ती है, इस पर तीनों ने बाइक और मोबाइल चोरी का धंधा चुना। तीनों धूमनगंज के रहने वाले हैं। पकड़े जाने का डर भी था। ऐसे में तीनों ने नैनी को अपना वर्क प्लेस बना लिया। नैनी पुलिस को तीनों ने परेशान करके रख दिया। एक के बाद एक मोबाइल और बाइक चोरी की कई वारदात को अंजाम देकर तीनों ने पुलिस के होश उड़ा दिया। आखिरकार तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। तीनों ने मोबाइल छिनैती की आधा दर्जन घटना कबूली है।

ये है मामला
धूमनगंज हरवारा के रहने वाले विकास कुमार की उम्र पच्चीस वर्ष है। विकास की नीवा के रितिक चौधरी से पुरानी दोस्ती है। दोनों ने 12 वीं तक पढ़ाई किया इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी। शौकीन मिजाज विकास और रितिक को अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए पैसे की कमी होने लगी तो दोनों ने बाइक और मोबाइल चोरी का प्लान बनाया। दोनों ने मिलकर पहली वारदात कैण्ट एरिया में की। दोनों ने एक बाइक चोरी की। उस बाइक को बेचने के बाद दोनों ने बाइक चोरी को अपना धंधा बना लिया। इसके बाद दोनों ने सिविल लाइंस और धूमनगंज में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी की बाइक से मोबाइल छिनैती
रितिक और विकास चोरी की बाइक से मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम देने लगे। धूमनगंज और सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों को एक मामले में जेल भेज दिया। कुछ दिन बाद दोनों जमानत पर आए इसके बाद फिर से बाइक और मोबाइल चोरी करने लगे। दोनों चोरी की घटना से मिलने वाली रकम से जमकर ऐश करते। दोनों बियर पीते और लड़की घुमाते।

बढऩे लगा ग्रुप तो पहुंचे नैनी
रितिक और विकास का एक साथी रवि नीवा का रहने वाला है। रितिक और विकास का रहन सहन देखकर रवि ने भी दोनों का साथ पकड़ लिया। ग्रुप का लीडर विकास बन गया। विकास ने पुलिस की नजर में आने के बाद धूमनगंज और सिविल लाइंस एरिया छोड़ दिया। तीनों ने नैनी को अपना वर्क प्लेस बना लिया। जनवरी से तीनों नैनी एरिया में एक्टिव थे। आधा दर्जन बाइक और आधा दर्जन मोबाइल छिनैती की घटना से नैनी पुलिस परेशान हो गई। कई जगह घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में तीनों एक साथ दिखे तो पुलिस इनके पीछे पड़ गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनी पुलिस को मुखबिरी लगी कि तीनों आजाद पार्क के पास हैं। इसके बाद अतिरिक्ति निरीक्षक साजिद अली, दारोगा संजीव कुमार, दारोगा मनीष कुमार, दारोगा बृजेश यादव, दारोगा अमित कुमार की टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने सारा राज खोला। पुलिस के मुताबिक तीनों अपना शौक पूरा करने के लिए बाइक और मोबाइल चोर बन गए। तीनों के कब्जे से चोरी की पल्सर और स्पेलेण्डर प्लस बाइक बरामद की गई है। साथ ही एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है।
कोट
तीनों बाइक चोर नैनी एरिया में एक्टिव थे। तीनों धूमनगंज के रहने वाले हैं। वहां की पुलिस से बचने के लिए तीनों नैनी एरिया में वारदात को अंजाम दे रहे थे। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर नैनी