प्रयागराज (ब्यूरो)। 24 घंटे से शिवकुटी एरिया में पानी के लिए हाहाकार मचा है। जेसीबी द्वारा तोड़ी गई वाटर सप्लाई की मेन लाइन बुधवार को भी देर शाम तक नहीं बन सकी। इससे यहां रहने वाले करीब तीस हजार से भी अधिक लोग इस उमस भरी गर्मी में पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए। तमाम स्टूडेंट्स पानी न आने से स्नान के लिए गंगा और संगम जा पहुंचे। रूम पर पानी था नहीं, लिहाजा खाना भी उन्हें होटलों में खाना पड़ा। घर में सबमर्सिबल लगवाने लोगों ने मुसीबत की इस घड़ी में दरियादिली दिखाई। वह रोड तक लंबी पाइप लगाकर लोगों के लिए सबमर्सिबल चला दिए। उनके पड़ोसी ही नहीं दूर दराज के लोग भी यहां पानी भरने के लिए दौड़ पड़े। दोपहर तक लोग बाल्टी पानी ढोते रहे।
01 किमी लंबा है शिवकुटी मेला रोड
1000 से ज्यादा घर हैं शिवकुटी वार्ड नंबर 34 में
13888 वोटर रजिस्टर्ड हैं इस वार्ड में
24 घंटे से वाटर सप्लाई ठप है वार्ड में
भटकते रहे लोग और सोते जिम्मेदार
महाकुंभ के चलते शिवकुटी मेला रोड पर करीब एक महीने से चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मंगलवार दोपहर खुदाई कर रही जेसीबी से वाटर सप्लाई की मेन पाइप टूट गई। इससे वार्ड 34 के एक हजार घरों में पहुंचने वाला पानी बंद हो गया। शाम तक तो लोगों ने घरों में लगाई की टंकी में स्टोर किए गए पानी से काम चलाया। शाम को पानी की आपूर्ति हुई नहीं तो टंकियां भी खाली हो गयीं। लोगों की मानें तो सुबह पानी के अभाव में दिनचर्या प्रभावित हो गई। तमाम बच्चे स्कूल नहीं जा सके। ऐसे भी लोग रहे जिन्हें बगैर नहाए दफ्तर जाना पड़ा।
हैरान करने वाले थे हालात
दिन में युवा और महिलाएं पानी के लिए आसपास लगे हैंडपम्पों पर कतार में खड़ी रहीं।
ठीक से बोल नहीं पाने वाले बच्चे भी टोटी से टपक रहा पानी भरते दिखे।
एक अच्छी बात यह दिखाई दी कि जिनके घर सबमर्सिबल लगा है उन्होंने मुसीबत के इस वक्त में दिल बड़ा किया और घर के अंदर से लंबी पाइप लगाकर लोगों को पानी लेने का मौका दिया।
इस पाइप से पानी भरने के लिए सिर्फ उनके पड़ोसी ही नहीं दूरदराज के लोग भी बाल्टी-बाल्टी पाइन भरकर घरों में ले गए।
इतनी बड़ी समस्या के बावजूद नगर निगम पानी का टैंकर मोहल्ले में नहीं भेज सका।
विभागीय अधिकारी तो दूर जलकल का एक पलंबर तक यहां नहीं पहुंचा तो पब्लिक में आक्रोश दिखा।
आज भी नहीं है पानी आने की उम्मीद
शिवकुटी मेला रोड की टूटी हुई पानी सप्लाई की मेन पाइप को दुरुस्त करने का काम देर शाम तक चलता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइप ठीक से जुड़ नहीं पा रही है। रोड चौड़ीकरण करा रहे ठेकेदार द्वारा प्राइवेट प्लंबर लगाए गए हैं। उन्होंने पाइप को तो किसी तरह से जोड़ दिया लेकिन लीकेज नहीं रुका। इसके चलते ज्ञान बालू के पास लगे ट्यूबवेल को चलाया नहीं जा सका। इस स्थिति में गुरुवार को भी सुबह पानी की सप्लाई दुरुस्त होना मुश्किल था।
पाइप लाइन टूटने के कारण दो दिनों से शिवकुटी के एक हजार से अधिक घरों में पानी का संकट है। बुधवार सुबह पानी के लिए हाहाकार की स्थिति रही। दूर दराज स्थित हैंडपम्प से पानी लाना पड़ा। जिनके घर सबमर्सिबल वह आसपास के लोगों की मदद किए।
मनोज सोनी, शिवकुटी मेला रोड
सुबह से पानी के लिए लोग परेशान हैं। बगैर नहाए तो काम चल सकता है, मगर पीने व खाना बनाने के लिए पानी तो चाहिए ही। ज्यादातर लोग खाना बनाने व पीने के लिए आरओ का बोतल पानी खरीद कर काम चलाए। आज भी पाइप ठीक होने की उम्मीद नहीं है।
श्यामबाबू, शिवकुटी मेला रोड
जलकल विभाग के लोग सो रहे हैं। अधिकारियों को मालूम था कि पाइप के टूटने से जल संकट है। फिर भी पानी का टैंकर नहीं भेजा गया। सुबह से बाल्टी-बाल्टी पानी लोग ढो रहे हैं।
अजय त्रिपाठी, शिवकुटी मेला रोड
नगर निगम जलकल का एक भी अधिकारी समस्या को देखने नहीं आया। जिस ठेकेदार की जेसीबी से पाइप टूटी थी वही प्राइवेट प्लंबर से बनवाने की कोशिश कर रहा है। आज बनने की उम्मीद नहीं दिख रही है।
अजीत कुमार, शिवकुटी मेला रोड
पानी न आने से जीवन रुक सा गया है। बच्चों को स्कूल जाना व घर वालों को काम धंधे पर जाना था। पानी नहीं आने से उनके लिए टिफिन तक नहीं बन सकी। नहाना तो छोडि़ए घर में पीने तक के लिए पानी नहीं है। पड़ोस के घर में सबमर्सिबल लगा है उन्हीं के यहां से पानी लाने जा रहे हैं।
रामदुलारी, शिवकुटी मेला रोड
बगैर पानी के जीना दुश्वार हो गया है। पूरी दिनचर्या प्रभावित हो गई है। इलाके में हजारों छात्र किराए पर रहते हैं। पानी नहीं आने से वे छात्र भी परेशान है।
गौरव वर्मा, समाजसेवी शिवकुटी मेला रोड
नगर निगम के जिम्मेदारों को चाहिए था कि वह पानी की व्यवस्था कराते। मगर यहां पब्लिक की फिक्र किसको है। विभाग चाहता तो यहां दो तीन टैंकर पानी जगह-जगह लगवा देता। मगर वह काम भी नहीं हुआ। कैसे जी रहे हैं हम लोग ही जानते हैं।
लीला देवी, शिवकुटी मेला रोड
वाटर सप्लायी की टूटी हुई पाइप बनवाने के लिए ठेकेदार आदमी तो लगा दिया है। कब तक पाइप ठीक होगी कुछ कहा नहीं जा सका। लोकल लोगों के साथ यहां किराए पर रहने वाले भी परेशान हैं।
संजय दुबे,
शिवकुटी मेला रोड