प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार को शुआट्स में हमीरपुर पुलिस ने छापा मारा। कुलपति समेत कई पर दर्ज सामूहिक दुष्कर्म और मतांतरण के मामले को लेकर जांच को पहुंची पुलिस ने कार्यालयों से अभिलेखीय साक्ष्य जुटाए। अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई से अधिकारियों कर्मचारियों में अफरातफरी रही। साथ में नैनी पुलिस भी सहयोग के लिए रही। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को भी साक्ष्यों के लिए जांच की जा सकती है।

हमीरपुर में दर्ज हुआ है केस
नवंबर 2023 में एक युवती ने हमीरपुर के विवार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस केस में कुलपति आरबी लाल, रेखा पटेल, आइवन दास, प्रो इम्तियाज अहमद, डा.रमाकांत दुबे, निदेशक प्रशासन विनोद बी लाल, रानू प्रसाद, जहांआरा अहमद, ओम प्रकाश राठी, डेविड फिलिप और सुनील जान आरोपी बनाए गए हैं। युवती ने आरोपितों पर गैंग रेप और मतांतरण का आरोप लगाया है। मामले की जांच हमीरपुर के सीओ सदर राजेश कमल के पास है। सोमवार को सीओ राजेश कमल पुलिस टीम के साथ शुआट्स पहुंचे। सीओ ने कार्यालय में मौजूद अफसरों को सर्च वारंट की जानकारी दी। पुलिस टीम ने कुलपति आफिस, रजिस्ट्रार आफिस, निदेशक प्रशासन आफिस, पीआरओ आफिस के बाद यीशू दरबार का मुआयना किया। इस दौरान कई दस्तावेज अपनी कस्टडी में लिया।

पुलिस ने की वीडियोग्राफी
हमीरपुर से आई पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के दौरान सभी कार्यालयों में वीडियोग्राफी की। साथ ही अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ की भी वीडियोग्राफी की। वीडियोग्राफी से अफसर और कर्मचारी परेशान रहे।

जेल में है कुलपति आरबी लाल
फिलवक्त शुआट्स के कुलपति आरबी लाल नैनी जेल में बंद चल रहे हैं। पूर्व भाजपा नेता दिवाकर नाथ त्रिपाठी पर हमले को लेकर दर्ज केस में कुलपति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में नैनी पुलिस ने कुलपति आरबी लाल को हिरासत में लिया था।

हमीरपुर में दर्ज केस में पुलिस को सर्च वारंट मिला है। जिसके आधार पर शुआट्स में पड़ताल की गई। कई संदिग्ध दस्तावेज कस्टडी में लिए गए हैं। अफसरों, कर्मचारियों से पूछताछ की गई है।
राजेश कमल
सीओ सदर, हमीरपुर