रसूलाबाद घाट पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दी अंतिम सलामी

गाजीपुर में पीएम की रैली के बाद भीड़ ने पीटकर मार डाला था

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गाजीपुर में प्रधानमंत्री की रैली के बाद आक्रोशित भीड़ ने हेड कांस्टेबल सुरेश प्रताप सिंह को पीट-पीट कर मार डाला था। सोमवार को रसूलाबाद घाट पर उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले घाट पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल को सलामी दी। एडीजी एसएन साबत, एसएसपी नितिन तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किया। अधिकारियों ने अंतिम यात्रा में कंधा भी दिया। गारद की सलामी भी दी गई।

करीमुद्दीनपुर थाने पर थी तैनाती

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के लच्छीपुर निवासी सुरेश सिंह गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात थे। जाम हटवाने के दौरान उपद्रवी भीड़ ने सुरेश को पीट-पीटकर मार डाला था। रविवार को पुलिस अधिकारी सुरेश का शव लेकर प्रतापगढ़ पहुंचे। गांव में शव पहुंचते ही भारी भीड़ जमा हो गई। शव देख परिवार और गांव के लोग रोते बिलखते रहे।

पहले से थी पूरी तैयारी

सोमवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए शव को रसूलाबाद घाट लाया गया। शव आने की जानकारी पर पुलिस अधिकारियों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कराई थी। एडीजी समेत अन्य अफसरों की मौजूदगी में हेड कांस्टेबल को सलामी देकर पुष्प अर्पित किए गए। अंत में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।