प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीबीएसई बोर्ड से संचालित एडेड व नान एडेड इनडिपेंडेड स्कूल व कॉलेजों की शिक्षा में मामले में परफार्मेंस ठीक नहीं है। इन कॉलेजों व स्कूलों से बेहतर शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालयों की है। सुविधा और व्यवस्था के नाम पर प्राइवेट व एडेड कॉलेजों हमेशा इतराते रहते हैं। यह बात हम अपने से यूं ही नहीं कह रहे हैं। सोमवार दोपहर बाद इस बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के आंकड़े इस बात के पुख्ता गवाह और सुबूत हैं। आंकड़े ही हैं जो उन प्राइवेट व एडेड स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की चुगली कर रहे हैं। बोर्ड द्वारा दिए गए कॉलेज वाइस कंप्रिजन पासिंग परसेंटेज काफी चौंकाने वाले हैं। इन आंकड़ों की जुबान को यदि आप भी समझेंगे तो इस बोर्ड से संचालित प्राइवेट व एडेड स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने से पहले सोचने के लिए विवश हो जाएंगे। हालांकि बोर्ड द्वारा जारी किया गया यह कंप्रेटिव डाटा सिर्फ प्रयागराज का ही नहीं हैं, बल्कि ओवर ऑल सभी रीजन 17 से सम्बंधित हैं।

आंकड़े खेल रहे हैं यहां पोल
सोमवार को अचानक सीबीएसई बोर्ड के द्वारा हाईस्कूल और इंटर मीडिएट 2024 का रिजल्ट घोषित किया गया। दोपहर बाद जारी किए गए रिजल्ट के आंकड़े व तथ्य काफी चौंकाने वाले सामने आए हैं। बोर्ड के द्वारा जो रिजल्ट जारी किया गया है उस पर गौर और गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है। दरअसल दिए गए आंकड़ों में एक कॉलम कॉलेज वार पासिंग परसेंट का कंप्रिजन भी दिया गया है। यदि इसमें हाईस्कूल के कंपरेटिव डाटा को देखा जाय तो जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय का पासिंग परसेंटेज अन्य कॉलेजों व स्कलों से काफी ज्यादा है। हाईस्कूल में सबसे फिसड्डी पासिंग परसेंटेज गवर्नमेंट एडेड स्कूलों का है। इसके बाद इस बोर्ड से संचालित जीओवीटी यानी गवर्नमेंट व इनडिपेंडेट स्कूलों का भी परसेंटेज बहुत अच्छा नहीं है। पासिंग परसेंटेज हासिल करने में सबसे ऊपर जवाहर नवोदय विद्यालय व केवी यानी केंद्रीय स्कूल का ही नाम है। यह हालत सिर्फ हाईस्कूल के रिजल्ट में इंटरमीडिएट की भी यही दशा है। बोर्ड द्वारा कराई गई परीक्षा में सबसे हाईएस्ट परसेंटेज सीटीएसए कॉलेज है। हाईस्कूल में एक नंबर पर हे जवाहर नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय का पासिंग परेंटेज इंटर में दूसरे व तीसरे स्थान पर है। इन आंकड़ों को देखते हुए आप यह गवर्नमेंट एडेड एवं इनडिपेंडेड कॉलेज व स्कूल प्रयागराज रीजन के हों या कहीं और कें। यहां शिक्षा की स्थिति जवाहर नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय से बहुत अच्छी नहीं है।

कॉलेज कंपैरीजन परसेंटेज इंटर मीडिएट
इंस्टीट्यूट/कॉलेज पासिंग परसेंट
सीटीएसए 99.23
जवाहर नवोदय विद्यालय 98.90
केंद्रीय विद्यालय केवी 98.81
गवर्नमेंट एडेड 91.42
गवर्नमेंट 88.23

हाईस्कूल रिजल्ट कॉलेज कंपैरीजन
इंस्टीट्यूट/कॉलेज पासिंग परसेंट
जवाहर नवोदय विद्यालय 99.09
केंद्रीय विद्यालय केवी 99.09
इनडिपेंडेड 94.54
सीटीएसए 94.40
गवर्नमेंट 86.72
गवर्नमेंट एडेड 83.95