प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुक्रवार की शाम आधे घंटे तक लगातार तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरती रही। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। धमाके इतने तेज थे कि लोग घरों में दुबक गए। इसी बीच शहर के तीन सौ से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। बताया गया कि आकाशीय बिजली गिरने से इन घरों में लगे स्मार्ट मीटर में तकनीकी खराबी आ गई। बताया गया कि लाइटनिंग मैग्नेटिक फैक्ट के चलते इनका रिले डैमेज हो गया। ऐसे में मीटर में तो बिजली आ रही थी लेकिन घर के भीतर सप्लाई नही हो रही थी। जानकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब आकाशीय बिजली गिरने से मीटर खराब हो गए हैं। खुद विभागीय अधिकारी भी इससे चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि म्योहाल डिवीजन में 86, बमरौली डिवीजन में 83 और टैगोर टाउन डिवीजन में 35 मीटर के खराब होने की सूचना है। इसके अलावा लगातार सूचना मिलती रही। शनिवार की शाम तक इन घरों में मीटर बदलने की कार्रवाई चलती रही।

एलएंडटी ने लगाए हैं स्मार्ट मीटर

हालांकि बिजली विभाग इस घटना को आपदा का प्रकोप मान रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई मीटर चार्ज नही लिया जा रहा है। उनके घरों में फ्री आफ कास्ट नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बता दें कि प्रयागराज में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका एलएंडटी कंपनी को मिला है। माना जा रहा है कि इस तरह से स्मार्ट मीटर के बड़ी संख्या में खराब होने के चलते बिजली विभाग एलएंडटी से जवाब तलब भी कर सकता है। अधिकारियों का कहना है कि पुराने मीटरों में ऐसी खराब कभी देखने को नही मिली है। उपभोक्ताओं ने एलएंडटी कंपनी के टोलफ्री नंबर पर मीटर खराब होने की शिकायत दर्ज कराई है।

अस्पतालों व कार्यालयों की जली डिवाइस

इसी तरह आकाशीय बिजली गिरने से कार्यालयों, अस्पतालों और दुकानों की बिजली डिवाइस भी जल गई है। शनिवार को बाजार में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक आइटम्स की बिक्री हुई है। दुकानदार विशेष कुमार ने बताया कि सुबह से लोगों का आना जारी है। कई घरों के स्विच, होल्डर, एमसी आदि जल गई है। कुछ घरों में टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन आदि भी जल गए हैं। उनकी मरम्मत की जा रही है।

हमारे पास लगातार सभी डिवीजन से सूचना आ रही है। मीटर बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है। लोग फोन पर इसकी जानकारी दे रहे हैं। मीटर बदलने के लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

मुकेश बाबू, एसई, विद्युत नगरीय वितरण मंडल द्वितीय, बिजली विभाग प्रयागराज